पूर्व में #शिवपुरी को #लाइफ लाइन एक्सप्रेस (जीवन रथ)की सौगात मिलती रही है।#काश जिम्मेदार #जनप्रतिनिधि गौर फरमाएं,#निशक्तजनों और #वंचित वर्ग के लिए किसी #ईश्वरीय कृपा से कम नहीं थी।
दरअसल राजवर्धन के सामने एक ऐसी बच्ची आई जिसके होंठ का ऑपरेशन सुयोग्य डॉक्टर के हाथ से होना हैं। जब शिवपुरी में उस बच्ची को किसी डॉक्टर ने देखा तो अनायास उनके मुंह से निकला कि अगर लाइफ लाइन एक्सप्रेस आती तो ये ऑपरेशन शिवपुरी में आसानी से हो पाता। उसी जगह राजवर्धन मोजूद थे। उन्होंने जब ये बात सुनी और कुछ और तारीफ लाइफ लाइन की सुनी तो सीधे द ग्रेट सिंधिया को ट्वीट कर दिया। अब देखना होगा की सिंधिया क्या कदम उठाते हैं। क्योंकि ये ट्रेन उन्हीं की तरफ से सालों साल शिवपुरी गुना अशोकनगर में आती रही।








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें