Responsive Ad Slot

Latest

latest

गुरुनानक ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल में किया कार्निवाल कैप्सूल फैमिली फन डे का आयोजन

सोमवार, 16 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। गुरुनानक ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा रविवार 15 जनवरी 2023 को गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल टोंगरा रोड परिसर में कार्निवाल कैप्सूल फैमिली फन डे का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की तीनों शाखाओं महावीर नगर, राघवेंद्र नगर, टोंगरा रोड के विद्यार्थी शामिल हुए।  मकरसंक्रांति की थीम पर देश के विभिन्न भागों में नववर्ष का उत्सव जिस प्रकार आयोजित किया जाता है, जिसकी झलक देखने को मिली जिसमें बच्चों ने राजस्थानी नृत्य, नारी शक्ति का संदेश देते हुए नृत्य एवं एजुकेशन के महत्व को बताते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम पंजाबी भांगड़ा एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा लकड़ी की काठी जैसे नृत्यों पर बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। जिसको कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पालक गण एवं बच्चों ने खूब सराहा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवपुरी जिला कलेक्टर अक्षय सिंह एवं एसएसपी राजेश सिंह चंदेल रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में आलोक एम इंदौरिया रहे (सदस्य एमपी एंप्लाइज सिलेक्शन बोर्ड एवं संयोजक पुलिस परामर्श केंद्र रहे) अन्य गणमान्य अतिथियों में विभिन्न स्कूलों के डायरेक्टर्स लायंस क्लब के सदस्य अपना घर अपना आश्रम के अध्यक्ष एवं सचिव तथा शिवपुरी गुरुद्वारा के प्रधान की विशेष उपस्थिति दर्ज की। इस कार्निवाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा बच्चों द्वारा गेम्स स्टॉल भी लगाए गए तथा एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी लोगों ने भरपूर आनंद लिया। अपने बचपन को याद करते हुए बच्चों एवं पधारे हुए अतिथियों ने पतंगबाजी का भी भरपूर आनंद लिया फूड स्टॉल में चाट कॉर्नर, साउथ इंडियन, बेकरी आइसक्रीम आदि व्यंजनों का लुत्फ लोगों ने इस मकर संक्रांति के पावन पर्व पर खूब उठाया। इस कार्निवाल में राइड सेक्शन में घुड़सवारी, बग्गी, बैलगाड़ी, मिनी ट्रैक्टर एवं बड़े ट्रैक्टर की सवारी का छोटे बच्चों, महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों ने भी खूब आनंद उठाया। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से लगभग ₹60000 हजार की राशि के कंप्यूटर एवं प्रिंटर अपना घर अपना आश्रम को, ₹51000 का चैक गुरुनानक नेत्र अस्पताल हेतु, एवं ₹21000 का चैक इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा शिवपुरी को सेवा रूप में मुख्य अतिथि के कर कमलों से विद्यालय परिवार द्वारा प्रदान किया गया। लकी ड्रॉ कूपन के द्वारा 30 कोन्‍सोलेशन प्राइज एवं 5 मेगा प्राइजेस जिसमें प्रथम प्राइज 32 इंच एलईडी टीवी, द्वितीय प्राइज 170 लीटर फ्रिज, तृतीय प्राइज नोकिया स्मार्टफोन, चतुर्थ प्राइज हीरो साइकिल एवं पांचवी प्राइज स्मार्टवॉच विद्यालय  मैनेजमेंट मेंबर्स के द्वारा विजेताओं को प्रदान किए गए। वैलकम स्पीच प्रिंसिपल कीर्ति चावला के द्वारा एवं विद्यालय की भविष्य की योजनाओं के बारे में विद्यालय के डायरेक्टर महिपाल अरोरा के द्वारा एवं कार्यक्रम के अंत में आभार विद्यालय के चेयरमैन एमएस अरोरा जी के द्वारा किया गया। सभी पालकों, अतिथियों,एवं बच्चों ने इस कार्निवाल में भरपूर मनोरंजन किया एवं सभी ने मुक्त कंठ से कार्यक्रम की प्रशंसा एवं सराहना की।













































कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129