
धमाका ग्रेट: वार्ड नंबर 37 में कचरा वाहन चालक सन्नी गेंचर का सम्मान किया गया
शिवपुरी। वार्ड नंबर 37 में कचरा वाहन चालक सन्नी गेंचर का सम्मान किया गया। सन्नी द्वारा प्रतिदिन कचरा गाड़ी लाई जाती है अगर कोई गाड़ी में कचरा नहीं डाल पाता है तो वो स्वयं कचरा डालकर लेजाता। उसकी इसी खास आदत के चलते मनोज बजरंगी, अशोक गुप्ता, राजेन्द्र प्रजापति, पूर्व पार्षद मथुरा प्रजापति आदि ने उसका सम्मान किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें