शिवपुरी। चौरासी क्षैत्रीय गहोई वैश्य महिला सभा की सेवा भावी अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे द्वारा अपनी कार्यकारिणी सहित मकरसंक्रांति के अवसर पर शहर की सेवा वस्ती मेपहुंच कर नर सेवा करके जरूरत मंद महिलाओं को ठिठुरती ठण्ड मे गरम कम्बलों को दान किए,।महिलाओं ने श्री मंशापूर्ण हनुमानजी के दरवार में पहुचकर , संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन कर ,खिचड़ी प्रसाद वितरित किया।
इस अवसर पर चौरासी क्षैत्रीय महिला सभा की तृतीय कार्यकारिणी की मीटिंग एवं गहोई दिवस सभी महिला पदाधिकारियों की उपस्थिति मे सम्पन्न हुई, मंशापूर्ण महाराज के मंदिर पर चौरासी क्षैत्रीय महिला सभा द्वारा ग्यारह बाल्टियों को भैट कर ,दरबार में सभी की सुख सम्रद्धि की कामना के साथ सहभोज का आनंद लिया।इस कार्यक्रम मे वरिष्ठ महिला निर्मला गहोई का सम्मान किया।शामिल होने बाली महिलाओं मे चौरासी क्षैत्रीय महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे, तरुणानीखरा, मनीषा नौगरैया, सुलेखा कोठारी, रजनी गेडा, रेखा कंदेले,सुमनसोनी, कीर्ती नीखरा,आरती लहारिया, सुनीता कनकने,श्वेता नगरिया, कल्पना बिलैया, सुमनबरसैया,मेघा नगरिया, लक्ष्मी कसाब,ज्योति बिलैया,सहित ,दिनारा,करैरा, सिरसौद,भौती,पिछौर,, खोड,बामोरकला, गुना, शिवपुरी सहित क्षैत्रिय पंचायतों की महिला मण्डल अध्यक्ष शामिल रही। कार्यक्रम मे स्थानीय धर्मशाला समिति अध्यक्ष राजेंद्र सेठ,गहोई समाज अध्यक्ष मदनबडकुल, चौरासी क्षैत्र उपाध्यक्ष मनोज बडेरिया सहित समाज के बंधुजन शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें