भौंती। ग्राम भौंती में नवीन विशाल स्टेडियम का भूमिपूजन एवं टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 18 जनवरी को के पी सिंह कक्काजू विधायक पिछोर (पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन) के कर कमलों द्वारा किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट ग्राम पंचायत भौती द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें जनपद पिछोर की भौती सेक्टर की 16 पंचायतों की टीमे शामिल होगीं। विजेता उपविजेता टीम को इनामी राशि के साथ-साथ ट्रॉफी प्रदान की जावेगी। हर मैच में मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज दी जाएगी। समापन समारोह फाइनल में 23 जनवरी को होगा। इन अवसरो पर जनपद अध्यक्ष पिछोर रितु गुप्ता नगर पंचायत अध्यक्ष पिछोर कविता विकास पाठक अतिथि गण रहेंगे खेल प्रेमियों ने स्टेडियम के लिए कक्काजू का आभार प्रकट किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें