शिवपुरी 20 जनवरी 23। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शिवपुरी द्वारा उल्लेखनीय कार्यो के लिए कर्तव्य परायण नापतौल निरीक्षक आरके चतुर्वेदी का फूलमालाओं से अभिनंदन किया गया। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले में जहां कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और कर्तव्यविमुण्डता कें आरोप लगाए जा रहे हैं वहीं शिवपुरी जिले में ऐसे अधिकारी भी हैं जो दिनरात मेहनत कर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों का सम्मान किया जाना चाहिए। उस कडी में सर्व प्रथम अपनी जान दांव पर लगाकर काम करने वाले कर्तव्य परायण जिले के नापतौल निरीक्षक आरके चतुर्वेदी का फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया। गैरतलब है कि श्री चतुर्वेदी द्वारा लगभग 165 व्यवसाईयों पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। इसी प्रकार की कार्यवाही करने जाते समय पिछले माह उनकी भीषण सडक दुर्घटना भी घटित हो चुकी है उसके बावजूद वह अपने कार्य पर सदैव डटे रहते हैं।
नापतौल निरीक्षक आरके चतुर्वेदी का सम्मान के अवसर पर ग्राहक पंचायत के जिलाअध्यक्ष जितेन्द्र रघुवंशी, अखिलेश शर्मा, एडवोकेट प्रशांत शर्मा, एडवोकेट अजय गौतम, राजू यादव उपस्थित रहे।








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें