Dhamaka Different: Amazing, Lukwasa's #sarpanch_Jigyasa Raghuvanshi took #108_rounds with The Great #Scindia and #CM_Shivraj on #Somvati_Amavasya
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया @jm_scindia किसी फिल्मी सेलिब्रेटी से कम नहीं हैं। ठीक इसी तरह प्रदेश के मुखिया मामा शिवराज सिंह भी कम नहीं। इन दोनों के चाहने वाले लाखों हैं और कुछ दीवानों के सिर इन दिग्गजों की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है। अब आप उसे राजनीति कहिए या कुछ और लेकिन इन नेताओं के लिए कोई कुछ भी डिफरेंट करता हैं तो वह चर्चा का वायस बन जाता है। अब देखिए न शिवपुरी के कोलारस अनुविभाग के ग्राम लुकवासा में सिंधिया और शिवराज के एक फैन हैं हरिओम रघुवंशी, जिनकी पत्नी हैं जिज्ञासा। बीते रोज जिज्ञासा ने सोमवती अमावस्या की पूजा की। आप कहेंगे इसमें क्या खास बात, ये तो लाखों घरों की महिलाओं ने की। तो आपको बता दें की जिज्ञासा जी ने द ग्रेट सिंधिया और मामा शिवराज, प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया के फोटो के साथ 108 फेरे तुलसी के ले डाले। दरअसल ये फोटो एक टी शर्ट पर प्रिंट हैं। हालाकि इसी टी शर्ट पर जिज्ञासा के पति हरिओम भी इसी टी शर्ट पर विराजे थे। बाद में इन टी शर्ट को इलाके के लोगों को वितरित कर दिया गया लेकिन द ग्रेट सिंधिया, सीएम शिवराज के फोटो संग फेरे लेने पर जिज्ञासा भी सेलिब्रेटी हो गई हैं। हर कोई उनकी बात करता दिखाई दे रहा है। ज्यादा चर्चा इसलिए की जा रही हैं की उनकी वीडियो भी वायरल हुई है। 
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें