शिवपुरी। शहरी स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन लाभार्थियों की भीड उमड़ पड़ी, सभी को स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध कराई गई। बता दें की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जवाहर कालोनी में आयोजित हो रहे छः दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेला के दूसरे दिन मंगलवार को क्षय रोग, चर्म रोग, वृद्ध जनों से जुड़ी समस्या, मानसिक रोग, गर्भवती जांच, बच्चों का टीकाकरण, सामान्य एवं मौसमी बीमारी आदि की समस्त सेवाएं समग्र रूप से एक ही छत के नीचे प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉ अर्पित बंसल मनोरोग विशेषज्ञ, डॉ कोक सिंह उचारिया फिजोथेरिपी विशेषज्ञ, डॉ संकल्प जैन मेडिकल ऑफिसर ने अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की। स्वास्थ्य मेले में दिलीप वर्मा नर्सिंग ऑफिसर एवं फार्मासिस्ट राघवेंद्र धाकड़ ने हेल्थ पैरामीटर को परखा और औषधि वितरण किया। हब एवं स्पोक की टीम के भूपेंद्र सिंह, शिवा एवं भानु ने रक्त आदि के नमूने एकत्र कर जांच हेतु भिजवाए गए।
जिला क्षय केंद्र से एसटीएस रिजवान अहमद खान, टीबीएचवी खुशबू तिवारी द्वारा संभावित क्षय रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी गफ्फार खान द्वारा आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी बनाए गए। एएनएम आरती कबीर पंथी द्वारा बच्चो का टीकाकरण किया गया एवं गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांचें की गई।
इस अवसर पर एपीएम प्रदीप शर्मा एवं एलडीसी एमआईएस सुनील जैन द्वारा द्वारा व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया। क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता रामप्यारी पाल, मीनाक्षी जॉन, भारती बरेठा, आसमा खान, लक्ष्मी भार्गव, शिवकुमारी जाटव एवं एएनएम ऋतु श्रीवास्तव ने लाभार्थियों को मेले में लाने और पंजीयन करने का दायित्व निभाया। इस अवसर पर डॉ अर्पित बंसल द्वारा मनोरोगियों के परिजनों (केयरगिवर) से चर्चा एवं परामर्श के विशेष सत्र का आयोजन भी किया और सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री टेली मानस सेवा के संबध में लाभार्थियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अवगत कराया एवं जिला चिकित्सालय में संचालित मनकक्ष में कभी भी आकर मानसिक रोग संबंधी सेवाओं का लाभ लेने की जानकारी दी है। डॉ कोक सिंह द्वारा वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जागरूकता के साथ साथ विशेष सेवाएं प्रदान की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पवन जैन ने बताया कि आज के स्वास्थ्य शिविर में 164 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया और जिला चिकिसालय से नियुक्त किए गए विशेषज्ञों द्वारा उनको चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कराई गई। कल बुधवार 22 फरवरी को मेले के तहत आंख, नाक, कान, गला एवं दंत संबधी समस्याओं पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। और साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें