शिवपुरी। देश भर में ख्यातिनाम लेकिन टाइगर खत्म होने के बाद फीके पड़ गए माधव नेशनल पार्क की बातें देश भर में फिर से की जाने लगी हैं। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया जिन्हे राजनीतिक गलियारों में टाइगर भी पुकारा जाता हैं उन्हीं के प्रयासों से शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में सिंह परियोजना पूर्णता की ओर अग्रसर हैं। पर्यटन को पंख लगाने के लिए यहां तैयार लाने की कवायद जारी हैं। इसी के चलते अब भोपाल वन विहार के नर बाघ से पन्ना नेशनल पार्क की दो बाघिन का मिलन शिवपुरी में 4 मार्च को होने जा रहा हैं। वन अधिकारी इसकी पुष्टि कर रहे हैं लेकिन संयोग से सोमवार को शिवपुरी आ रहे केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया इसकी पुख्ता जानकारी देंगे इसकी उम्मीद हैं।
सिंधिया के साथ पीएम आयेंगे या सीएम
कूनो में अफ्रीकन चीतों को छोड़ने पीएम नरेंद्र मोदी को लाया गया था। जिससे विश्व भर में कूनो को नई पहचान मिली। अब देखना बाकी हैं की शिवपुरी माधव नेशनल पार्क में टाइगर छोड़ने के लिए पीएम मोदी ही आयेंगे या फिर सीएम शिवराज ही द ग्रेट सिंधिया को कंपनी देंगे। वैसे पीएम मोदी का जो भरोसा द ग्रेट सिंधिया ने अपनी लगातार मेहनत और काबिलियत से जीता हैं तो कोई शक नहीं पीएम मोदी ही तीन टाइगर को शिवपुरी के बाड़ों में छोड़ेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें