शिवपुरी। हाॅकी मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 22 फरवरी से दमोह में आयोजित सीनियर पुरुष हाॅकी चैंपियनशिप के लिए आज पोलो ग्राउंड हाॅकी मैदान पर ज़िला हाॅकी एसोसिएशन शिवपुरी की टीम का चयन कर लिया गया। आज इस चयन के लिए आयोजित छः दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का समापन हुआ फिर टीम का चयन किया गया। स्कूल गेम्स के कोच श्री वकार अहमद, उप सचिव श्री उबेर आदिल, राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री निलेश शर्मा तथा फिटनेस कोच श्री मोहसिन खान ने ज़िला हॉकी एसोसिएशन के सचिव श्री वकार रोहिला के निर्देशन में टीम का चयन किया । चयन ट्रायल्स में शिवपुरी के 26 खिलाड़ियों ने भाग लिया। टीम के कमान कुलदीप राठौर के हाथ में रहेगी। टीम के मैनेजर श्री संजीव पांडे (कोषाध्यक्ष) तथा कोच श्री वकार अहमद ( स्कूल गेम्स) रहेंगे। ज़िला हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष *श्री साहब सिंह* , श्री मानिक जैन, श्री अजय सांखला, श्री छोटे खान उस्ताद, श्री ललित शर्मा, श्री देवेन्द्र यादव, सुश्री शुभ्रा चतुर्वेदी, श्री अफसर खान तथा श्री अंगद सिंह ने सभी खिलाडिय़ों तथा कोचेस को शुभ कामनाएं दीं तथा अच्छा प्रदर्शन की अपेक्षा की। उक्त जानकारी ज़िला हाॅकी एसोसिएशन के सचिव श्री वकार रोहिला ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें