ये बोले लोग
एक डेयरी पर छापा पड़ा डर के कारण नगर की डायरियों पर ताले डले रहे। आखिर जनता को ही परेशान क्यों किया जाता हैं। महा शिवरात्रि पर दूध नहीं आया हद कर दी।
भानु प्रकाश गुप्ता
-
डेयरी वालों का खेल हैं सब। जनता घुटती मरती रहे किसी को कोई लेना देना नहीं।
महेंद्र खटीक
-
दूध हो या तेल सभी मिलावट का बिक रहा हैं। दूध में मिलावट का वीडियो मेरे पास हैं लेकिन कारवाई कौन करेगा ये पता नहीं। सरकार को ठोस कदम उठाकर कोई नंबर जारी करना चाहिए। स्थानीय अधिकारी तो मिले रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें