हालांकि भूकंप से किसी के भी हताहत और नुकसान की जानकारी नहीं है। वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि अचानक घरों के सामान हिलने लगे। घर में रखे बेड कंपन कर रहे थे. फिर पता तला कि भूकंप आया है। हालांकि, यह कुछ ही देर में सबकुछ सामान्य हो गया। भूकंप की वजह के किसी घर के क्षतिग्रस्त होने के नुकसान नहीं हैं। वहीं, भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से निकलकर खुले स्थान पर आ गए। कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रही. फिर, सबकुछ शांत होने के बाद लोग अपने घरों की ओर रवाना हो गए।
अरुणाचल प्रदेश में भी महसूस हुए भूकंप के झटके
अरुणाचल प्रदेश में भी रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर भूकंप का झटका लगा, जबकि मध्य प्रदेश के इंदौर में दोपहर 1 बजे झटके महसूस हुए। आधिकारिक बुलटेन के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप दोपहर को 12 बजकर 12 मिनट पर आया, जिसका केंद्र भूटान सीमा के पास पश्चिम कामेंग में था और इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें