(प्रांजल शर्मा की रिपोर्ट)
शिवपुरी। नगर के कोर्ट रोड अस्पताल चौराहे के निकट मंत्री दर्जा प्रहलाद भारती रहते हैं। उनके घर के ठीक पीछे और पास से नाला निकला हैं। पीछे तो भगवान जाने सफाई हैं या नहीं लेकिन पास का जो नाला कोर्ट रोड से दिखाई देता हैं उस नाले में बेतहाशा गांधी जमा हैं। रास्ते चलते यह गंदगी नपा द्वारा हरा पर्दा लगा दिए जाने के कारण नजर नहीं आती लेकिन जो लोग इसके पास रहते हैं उनकी हालत खराब हो गई हैं।लोगों ने और आसपास के दुकानदारों ने नाले की सफाई करवाने की मांग की हैं। 
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें