
धमाका बधाई: कैमरे के माहिर समर अली को द ग्रेट सिंधिया ने किया सम्मानित
शिवपुरी। जिले भर में पहचान रखने वाले केमरे के माहिर फोटोग्राफर समर अली नरवर में केंद्रीय मंत्री द ग्रेट जयोतिरादित्य सिंधिया के हाथों सम्मानित हुए। विकास यात्रा के दौरान कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी एवम एसएसपी राजेश सिंह चंदेल की मोजुदगी में समर को बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए मंच से सम्मानित किया गया। बता दें की समर 24 साल से जिले में अनेक शासकीय कार्यक्रमों की आकर्षण फोटोग्राफी करके सभी का दिल जीतते रहे है। शिवपुरी के पर्यटन के कैलेंडर में काफी अच्छी फोटोग्राफी की और 2018, 2022 से लेकर 2023 तक तीन कैलेंडर में कलात्मक कार्य किया है। प्रदेश स्तर पर सोनी कंपनी की फोटो प्रदर्शनी में भी समर अली अच्छी फोटोग्राफी के लिए प्राइज हासिल कर चुके हैं। साथ ही फेसबुक पर होने वाले इंटरनेशनल फोटोग्राफी कॉम्पिटिशन में भी समर बेस्ट फोटो ऑफ द डे का अवॉर्ड जीत चुके हैं। धमाका संपादक विपिन शुक्ला की तरफ से समर को बहुत बहुत बधाई जी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें