शिवपुरी। जिले के महिला एवम बाल विकास विभाग में पदस्थ दस महिला संविदा पर्यवेक्षक को पद से बर्खास्त करने की कारवाई अंजाम दी जा सकती है। कलेक्टर रविंद्र कुमार के निर्देश पर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कार्य में गंभीर लापरवाही के नतीजे में डीपीओ देवेंद्र सुंदरियाल ने इन सभी को नोटिस थमाते हुए बर्खास्तगी की कारवाई अमल में लाये जाने की चेतावनी दी है। इसके लिए तीन दिन में संतोषजनक उत्तर न दिए जाने पर इन सभी को एक तरफा कारवाई अमल में लाते हुए बर्खास्त किया जा सकेगा। इसी आशय को लेकर आज विभाग की तरफ़ से इन सभी को नोटिस थमा दिए गए हैं।
इन सभी को थमाए बर्खास्तगी के नोटिस
जिले के विभिन्न स्थानों पर पदस्थ अनीता शर्मा, शांति एक्का, मुस्कान जैन, सगुफ्ता खान, विमलेश लाक्षाकर, प्रमिलेश शर्मा, नीतू गुप्ता, ममता आर्य, भारती शर्मा, निशा सिकरवार को नोटिस थमाए गए हैं। 
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें