शिवपुरी। जानकी सेना संगठन अखिल भारतीय का 11111 दीप प्रज्वलित कर श्री राम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर राम लला की महाआरती कार्यक्रम धूमधाम और गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। मेरी चौखट पर चलकर आज चारों धाम आए हैं बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं.. भजन पर जानकी सेना सदस्य एवं उपस्थित प्रभु श्रीराम के भक्तों ने भावपूर्ण मुद्रा में नृत्य किया और साथ ही मेरे रामलला का डेरा है जैसे डीजे भजन पर भी जमकर थिरके। शिवपुरी के माधव चौक चौराहे पर स्थित एचडीएफसी बैंक के ठीक सामने जानकी सेना संगठन का डेढ़ सौ फुट चौड़ा भव्य विशाल मंच बनाया था जहां पर प्रभु श्री राम जानकी लक्ष्मण एवं हनुमान जी महाराज की अत्यंत सुंदर प्रतिमाऐं प्रतिस्थापित की गई थी। शोभा यात्रा का समापन होने के साथ ही माता जानकी और लव कुश की झांकी मंच तक पहुंची। सायंकाल 7:00 बजे सभी दीपों को प्रज्वलित किया गया और प्रभु श्री राम की महा आरती की गई। महा आरती के तत्काल बाद मौसम एकदम परिवर्तन हुआ और तेज आंधी तूफान चलने लगे। महा आरती के दौरान उपस्थित समुदाय ने अपने हाथों में जलते हुए दिये लेकर प्रभु की आरती की और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर तोप के माध्यम से भगवान की प्रतिमा पर फूल बरसाए गए साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की गई जिसमें लोगों ने खूब आनंद लिया। जानकी सेना संगठन ने पिछले वर्ष 5100 जलाकर जाए परंपरा प्रारंभ की थी इस बार यह बढ़कर 11111 कर दी गई। जानकी सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत द्वारा इस दीपोत्सव महा भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा भी की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें