धमाका बड़ी खबर: कै माधवराव की जयंती पर द ग्रेट सिंधिया को चेहरा दिखाने पूरी तरह ढक डाला माधो महाराज प्रथम की प्रतिमा को, गजब के हैं छूट भईयेे नेता, जी हां, पोस्टर वार में कैद हुआ माधव चौक चौराहा
शिवपुरी। अपने पिता कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव जी सिंधिया की जयंती पर जिले को टाइगर की सौगात दस मार्च को मिलने जा रही हैं। सीएम शिवराज सिंह से लेकर केंद्रीय मंत्री द ग्रेट जयोतिरादिय सिंधिया, मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे जी सहित कई बड़े नेता कल नगर में इस सौगात के साथ रोड शो और सभा करेंगे। इसी बीच चेहरे चमकाने की होड़ में छूट भईये नेता नगर के प्रथम महाराज माधो महाराज को भुला बैठे।
नगर के जिस माधव चोक चौराहे पर वे विराजे हैं उस चौराहे को होड़ के चलते पूरी तरह से ढक दिया गया हैं।
कोई बाहरी व्यक्ति तो अंदाज भी नहीं लगा सकता की ये कोई चौराहा हैं या पोस्टर बार रूम।
आप ही देखिए। कैलाश वासी माधवराव सिंधिया की जयंती पर उन्हीं के पूर्वज को पोस्टरों से ढकने वाले नेताओं का कोर्ट मार्शल किए जाने की मांग नगर के जागरूक लोगों ने की हैं।
सुबह खबर का हुआ असर
आपको बता दें की माधव चोक को पूरी तरह ढकने की खबर धमाका ने देर रात को ही ब्रेक कर दी थी। जिसका असर सुबह पोस्टर हटाने के साथ नजर आया।
अब शिवपुरी के प्रथम माधो महाराज दूर से दिखाई देने लगे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें