शिवपुरी। नगर की सड़कों को चमकाने की कवायद गुरुवार को दिन से लेकर देर रात तक की जाती रही। सीएम शिवराज के रोड शो के पहले झकास शिवपुरी की कवायद की गई। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की मंशानुरूप अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने खुद कमान संभाली। इसी बीच नगर के विष्णु मंदिर के पास पुराने पाइपों में आग लगाई गई जिससे
प्रदूषण बढ़ाता धुआं आसमान की तरफ घंटों उठता रहा। दरअसल सीएम आगमन की पूर्व संध्या पर बर्फ फैक्ट्री पुलिया के पास सिंध की पुरानी पाइप लाइन में नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा आग लगा दी गई जिस कारण जिसकी लंबी लंबी लपटें और प्रदूषण के कारण निकलने वाला दुआ दूर तक दिखाई दे रहा
था। ये भ्रष्टाचार की वही लाइन है जो जगह-जगह फूट जाती हैं। जिसे कुछ दिन पूर्व ही विष्णु मंदिर से काली माई मंदिर पुरानी शिवपुरी तक बदला गया है। पुराने पाइप सड़क किनारे छोड़ दिए गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें