शिवपुरी। यातायात पुलिस ने छिब्बर स्कूल के Nss केम्प के शिविरार्थी के माध्यम से सिग्नल ग्रीन होने का इंतजार कर रहे वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमोंका पालन करने की समझाइश दी एव जो नियम का पालन कर हेलमेट पहने थे सीट बेल्ट लगाए थे ऐसे जागरूक नागरिको को Nss का बेच लगाकर सम्मानित भी किया। जैसे ही बच्चों ने बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों से पूछा कि आप हेलमेट क्यों नहीं पहने हो या आप सीट बेल्ट क्यों नहीं लगाए हो तोलोग उनकी इस बात का सही से जवाब नहीं से सके और कई तरह के बहाने बनाते दिखे।दरअसल राष्ट्रीय सेवा योजना बाल शिक्षा निकेतन स्कूल का शिविर ग्राम करौंदी में आयोजित हो रहा हैउक्त शिविर में आज बौद्धिक सत्र में सभी Nss स्वयंसेवक को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक सूबेदार नीतू अवस्थी एव सूबेदार प्रियंका घोष ने किया व बच्चों कोजानकारी दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी रा से यो छिबर स्कूल दिनेश पाल , विद्यालय से सीएम अवस्थी,दीप्ति मेडम सहित बड़ी संख्या में Nss शिविरार्थी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें