
धमाका बड़ी खबर: माता बलारी के दर्शनों के लिए जा रहे भक्तो को पैदल और वाहनों से वन कर्मियों ने रोका, नाराज मंदिर के पुजारी प्रयाग भारती धरने पर बैठे, अधिकारी फोन नहीं उठा रहे
शिवपुरी। ऐतिहासिक माता बलारी के दरबार से बड़ी खबर आ रही हैं। दर्शनों के लिए भक्तो और वाहनों को वन कर्मियों द्वारा रोक दिए जाने से नाराज मंदिर के पुजारी प्रयाग भारती जी धरने पर बैठ गए हैं। सुबह से किसी भी भक्त को पैदल तक मंदिर में नहीं जाने दिया जा रहा। इधर इस मामले में उप संचालक माधव नेशनल पार्क अनिल सोनी सहित एसडीएम अंकुर गुप्ता ने फोन नहीं उठाया हैं जिससे मामले की तह तक जाने में कठिनाई हो रही हैं।लाखों श्रद्धालुओं से जुड़े इस मामले में वन अधिकारी जिला प्रशासन की बात को कल तो चुप्पी साधकर मान गए थे लेकिन आज सुबह से किसी को भी मंदिर में नहीं जाने दे रहे। बता दें की कलेक्टर रविंद्र कुमार के निर्देश पर एसडीएम अंकुर गुप्ता आदि के समक्ष माता बलारी के नवरात्रि के मेले को लेकर वन विभाग और मां बलारी मंदिर प्रबंधन के साथ बैठक हुई थी जिसमें तय किया गया था मंदिर पर जाने वाले किसी भी दर्शनार्थी को रोका नहीं जाएगा लेकिन वन विभाग अपनी जवान से पलट गया है और आज नवरात्रि के पहले ही दिन वन विभाग ने सभी दर्शनार्थियों को मां बलारी के दर्शन करने से रोकना चालू कर दिया। इसके विरोध में मां बलारी के महंत को मेन गेट पर धरने पर बैठना पड़ा और अभी महाराज धरने पर बैठे हैं। कुलमिलाकर यह मामला तुल पकड़ता दिखाई दे रहा हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें