सदर बाजार में सड़कें चौड़ी होंगी
बता दें की कोर्ट रोड तो पहले से चौड़ी हैं लेकिन सदर बाजार, सराफा बाजार की गलियां, सड़कें एक बार फिर से चौड़ी हो जाएंगी। बशर्ते मुहिम को कोई पावर वाला रुकवाए नहीं।नपा को नाली खोलने के प्रयास में सड़क चौड़ी करने के लिए अलग से कोई मशकत नहीं करनी पड़ेगी। इसी तरह टेकरी पर भी नालियों पर पक्का निर्माण किया गया हैं जो हटाया गया तो बड़ी कामयाबी मिलेगी।
नपा की वाहन से मुनादी, हॉर्न भी लगा
आपको बता दें की नगर के लोग नपा की लापरवाही से ही अतिक्रमण करते हैं। कोई रोकने टोकने नहीं आता लोग जो मन आता करते रहते हैं। टेकरी, सदर बाजार में तो दुकानों के आगे दुकानें रुपए लेकर लोग लगवाते हैं। अगर अभी की तरह नपा जाग्रत रहे तो नगर की सूरत बदल सकती हैं। आज नपा ने मुनादी की जिसके लिए अपनी ही जीप में पुलिस वाला सायरन और माइक लगाकर लोगों से फुटपाथ पर सामान नहीं रखने और नाली खोलने की चेतावनी दी जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें