सतनवाड़ा। मप्र जन अभियान परिषद ने शंकर व्याख्यान माला का लाइव प्रसारण आज दिनांक 31मार्च 2023 सुबह ठीक 9 बजे से कराया। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिक विभाग विकास खण्ड शिवपुरी अंतर्गत चयनित नवांकुर संस्था ग्राम प्रस्फुटन समिति कांकर तथा मुख्य मंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम में एम एस डव्वलू और बी एस डव्वलू के छात्र छात्राओं के माध्यम से ग्राम कांकर में शंकर व्याख्यान माला आचार्य शंकर संस्कृति एकता न्यास संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन से आचार्य श्री स्वामी नरसिंहानंद पुरी बिषय जीवन्मुक्त स्वामी नरसिंहानंद पुरी का प्रबोधन लाइव कराया गया इस शंकर व्याख्यान माला लाइव प्रसारण में विकास खण्ड समन्वयक श्री शिशुपाल सिंह जादौन नवाकुंर संस्था कांकर से चंदनसिंह धाकड रमेश चंद्र सेन, दयाकिशन धाकड मिथुन धाकड रामनरेश मुकेश रावत बलकार यादव MSW BSWके छात्र छात्राओं रचना कुशवाह करन सेन अर्चना सेन कल्पना राजपूत अलावा अन्य ग्रामीण जन भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें