
शिवपुरी, ग्राम कुंवरपुर के नवमी मेले में हुआ विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन
शिवपुरी। ग्राम कुंवरपुर के नवमी मेले में विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन महामाई मैया के मेले में कराया गया। दंगल में हरियाणा बनारस मथुरा व आसपास के गांव के नामी-गिरामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में कुंवरपुर क्षेत्र के सरपंच ललित कुमार शर्मा (लखन भैया )एवं जनपद सदस्य भूरा रावत उनके साथ सरपंच दिलीप रावत , सत्येंद्र शर्मा ने शिरकत करते हुए पहलवानों से हाथ मिलाकर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । दंगल प्रतियोगिता में 21000 तथा 11,000 की कुश्ती हुई जिसमें 21000 की कुश्ती बनारस और मथुरा के पहलवान के बीच हुई जिसमें बनारस के पहलवान को हराकर मथुरा के पहलवान मोहित ने बाजी मार ली 11000 की कुश्ती में हरियाणा के पहलवान ने बाजी मारी ग्राम के सरपंच ललित कुमार शर्मा (लखन भैया) ने विजेता पहलवान को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर सबको संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती भारतीय संस्कृति से जुड़ा पुराना खेल है जो आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में काफी पसंद किया जाता है प्रतियोगिता के रेफरी होतम पाल और अतर सिंह रावत रहे कार्यक्रम की योजना का सारा भार कार्यकर्ता नारसिंह और महेंद्र रावत तथा सभी ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग से कार्यक्रम का समापन हुआ।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें