रात में भले अंधेरा हो दिन में जलते उपकरण
शहर में नगर पालिका द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट दिन भर अक्सर जलती रहती हैं जिस कारण भारी पैमाने पर बिजली का दुरुपयोग नगर पालिका द्वारा किया जाता है। स्ट्रीट लाइट चालू करने व बंद करने के लिए नगर पालिका परिषद शिवपुरी ने जिन कर्मचारी की ड्यूटी लगा रखी है और जीप लाइट जलाने बंद करने के लिए नगर पालिका ने दे रखी है उसके बावजूद पूरे शहर की लाइट जलती रहती है।
कचरा जलाकर सांसों को करते प्रदूषित
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा कचरा जलाने पर स्थाई रूप से रोक लगाई गई है, इसके बावजूद शिवपुरी शहर में सफाई कर्मी प्रायः प्रत्येक वार्ड में कचरा जलाते हैं जिस कारण सुबह घूमने वालों को प्रदूषित वायु मिलती है। गांधी पार्क में सफाई कर्मियों द्वारा जलाए गए कचरे के कारण उड़ता हुआ धुआं। क्या कहते हैं एडवोकेट विजय तिवारी
नपा को आम नागरिक की सबसे पहले चिंता करनी चाहिए। लेकिन खुद हमने देखा हैं की नपा कर्मी कचरे में आग लगाते हैं। जो ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा निर्देश का उलंघन हैं। जहां तक स्ट्रीट लाइट दिन में जलने की बात हैं तो आज सुबह जब में नियमित प्रात भ्रमण पर निकला तो मेने खुद जलते हुए देखीं आप सही कह रहे हैं। इससे बिल अधिक आता हैं और सरकार या जनता के पैसे की इस तरह बरबादी करना ठीक नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें