Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: 6 हजार 601 करोड़ की लागत वाली श्रीमंत माधवराव सिंधिया बहुउद्देश्यीय वृहद सिंचाई परियोजना कूनो पर प्रस्तावित 6 बांधों में से फेस-1 में गुना और शिवपुरी जिले में 4 बांधों की डीपीआर तैयार

शुक्रवार, 31 मार्च 2023

/ by Vipin Shukla Mama
श्योपुर/शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के पूज्य पिता और मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के बड़े भाई केलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिन्हे इलाके में अनेक विकास कार्य कराने के चलते विकास का मसीहा कहा जाता रहा। अब उन्हीं के नाम पर 6 हजार 601 करोड़ की लागत वाली श्रीमंत माधवराव सिंधिया बहुउद्देश्यीय वृहद सिंचाई परियोजना कूनो पर तेजी से मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार काम कर रही है। जिससे शिवपुरी, श्योपुर, गुना जिलों को बड़े स्तर पर लाभ मिलने के आसार बढ़ गए हैं। दरअसल हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नामीबिया के चीते श्योपुर के कूनो में छोड़े जाने के साथ विश्व पटल पर ख्यातिनाम कूनो अभ्यारण्य में पर्यटन को जहां पंख लगने की उम्मीद हैं तो दूसरी तरफ हर बारिश में हजारों गैलन पानी बेकार बहा ले जाने वाली कूनो नदी पर अब बांध बनाए जायेंगे। जिससे पानी का उपयोग सुनिश्चित होगा और कृषि के साथ पेयजल मिल सकेगा। इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह की सरकार ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया बहुउद्देश्यीय वृहद सिंचाई परियोजना को दो हिस्सों में बांटते हुए इस नदी पर प्रस्तावित 6 बांधों में से फेस-1 में गुना और शिवपुरी जिले में 4 बांधों की डीपीआर तैयार कर ली है, जिनका निर्माण भी जल्द शुरू हो सकता है। पहले फेज-1 में गुना और शिवपुरी इलाके में 4 छोटे बांध बनेगे। जबकि फेस-2 में श्योपुर जिले में एक बड़ा और एक छोटा बांध बनाया जाएगा। फेस-1 के चार बांधों में में एक गुना जिले के धनवाही गांव में, एक गुना-शिवपुरी बॉर्डर पर नैनागढ़ में और दो बांध शिवपुरी के पोहरी के सोमनपुरा और बदरवास के पवा गांव में बनेगें। इन चारों बांधों के निर्माण पर 2006.31 करोड़ की लागत आएगी। इससे 60 हजार 620 हेक्टेयर में सिंचाई क्षमता भी विकसित होगी। फेज-2 में प्रस्तावित श्योपुर जिले में कटीला और श्यामपुर बांध का सर्वे पूरा हो गया है, अभी डीपीआर तैयार नहीं हुई है। कटीला बांध कूनो पार्क के दक्षिण में पोहरी-श्योपुर मार्ग पर और श्यामपुर बांध कूनो पार्क के उत्तर में बीरपुर में बनेगा। कटीला बांध से कूनो में बारिश में आने वाली अचानक बाढ़ नियंत्रित होगी, जबकि श्यामपुर बांध के बैक वाटर से कूनो में सालभर जल उपलब्धता बनी रहेगी। पूरी परियोजना पर कुल 6 हजार 601 करोड़ की लागत आएगी। हालांकि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए विधानसभा में पेश बजट में इस साल माधवराव सिंधिया वृहद सिंचाई परियोजना के लिए मद का प्रावधान करते हुए 1000 रुपए की टोकन मनी रखी गई है। इस परियोजना से 4 जिलों के 800 गावों में 2 लाख परिवारों को पेयजल और 2.5 लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई प्रस्तावित है। 
बता दें की गुना से होते हुए श्योपुर की सीमा से होते हुए मुरैना की चंबल नदी में मिलने वाली कूनो नदी मप्र की ऐसी नदी है, जिसमें हर साल बारिश में अचानक  तेज बाढ़ आती है। इस नदी की खास बात यह है कि यह किसी पहाड़ के बजाय एक ओवरफ्लो होने वाले कुएं से निकलती है। सिर्फ 180 किलोमीटर लंबी यह नदी गुना- शिवपुरी के बॉर्डर पर बहने के बाद राजस्थान के बारां जिले में प्रवेश कर वापस शिवपुरी के पोहरी से मप्र में दाखिल होती है और श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क के बीचों-बीच होकर बहती है। 
ये बोले मंत्री
कूनो नदी पर श्रीमंत माधवराव सिंधिया वृहद सिंचाई परियोजना में 6 बांध बनेंगे, 4 की डीपीआर बन गई है। यह परियोजना मुख्यमंत्री के सिंचाई का रकबा बढ़ाने के विजन और आत्मनिर्भर मप्र के लक्ष्य में मील का पत्थर साबित होंगे। इससे बारिश में चंबल की बाढ़ कंट्रोल होगी और 2.5 लाख हेक्टेयर में सिंचाई क्षमता विकसित होगी। तुलसी सिलावट, जल संसाधन मंत्री, भोपाल
-
अलख जगाने वाले विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा आभार, बधाई
कूनो डेम सीरीज पर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ होने की पुख्ता जानकारी मिलते ही इस योजना पर लगातार काम करते आ रहे शिवपुरी कोलारस के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा,  कूनो डेम सीरीज पर शीघ्र होगा निर्माण कार्य प्रारंभ, धन्यवाद मुख्यमंत्री जी, धन्यवाद सिंचाई मंत्री जी, जो आपने वर्तमान बजट में कूनो डेम सीरीज निर्माण हेतु प्रावधान किया। प्रथम चरण में कोलारस के सोनपुरा एवं पवा पर होगा कार्य प्रारंभ। किसान भाइयों को बधाई, हमारा प्रयास हुआ सफल।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129