
लीनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल ने बांसखेड़ी में आयोजित किया शिविर
शिवपुरी। लीनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा आज दिनांक 31-3-2023 को प्रतिवर्ष के तरह (food for hunger) ग्राम बाँसख़ेडी में जाकर ज़रूरतमंद को भोजन करवाया, उनको कपड़े बाँटे बच्चों को बिस्किट तथा किताबें बाँटी गईं।क्लब अध्यक्ष प्रियंका शर्मा द्वारा कन्याभोज करवाया गया तथा बच्चों को गिफ़्ट दिए गए। डॉक्टर सुरभी दुबे ने बच्चों को मुँह की सफ़ाई एवं दाँतो की देख रेख कैसे रखनी हैं ये समझाया एवं डॉक्टर कल्पना बंसल द्वारा सभी को बताया की शारीरिक साफ़ सफ़ाई कैसे रखना है, बीमारियों से कैसे बचा जाए बताया गया। क्लब अध्यक्ष प्रियंका शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ओर कहा की क्लब द्वारा इस प्रकार की नेक एवं सराहनीय कार्य होते रहना चाहिए जिससे ज़रूरतमंद लोग लभांवित होते हैं, उनको इस समय आर्थिक शारीरिक एवं मानसिक सहयोग की अवस्यकता होती हैं। हमारे क्लब का ये सोभाग्य है की बहुत अच्छे अच्छे doctors हमारे क्लब में हैं जो की आगे भी काफ़ी अच्छे अच्छे कैम्प लगाएँगे सभी को स्वास्थ से जुड़ी समस्याओं के लिए अवगत कराते रहेंगे ओर उनको स्वास्थ लाभ दिलाएँगे। क्लब सचिव श्वेता जैन कोषाध्यक्ष रश्मि शर्मा ने सभी का स्वागत किया। इस गतिविधि में डॉक्टर कल्पना बंसल, शशि अग्रवाल, सपना शर्मा, बीना सेठ किरण गुप्ता, मीना अग्रवाल, डॉक्टर सुरभी दुबे, आरती गुप्ता, ज्योति अग्रवाल, मधु मित्तल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें