Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणाम घोषित, बाजार और रहवासी क्षेत्रों की सफाई सहित 4 मापदण्डों में अच्छे अंक के बावजूद स्वच्छता सर्वेक्षण में शिवपुरी नपा की रैंकिंग पिछड़ी, देखिए परिणाम

गुरुवार, 17 जुलाई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। दिनांक 17.07.2024 को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणाम घोषित हुए जिसमें दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति जी की अध्यक्षता में परिणाम घोषित किए गये जिसमें नीचे दी गई सारणी अनुसार नगर पालिका परिषद शिवपुरी की रैंक एवं नम्बर एक बार फिर पीछे रहे हैं। बाजार और रहवासी क्षेत्रों की सफाई सहित 4 मापदण्डों में अच्छे अंक के बावजूद स्वच्छता सर्वेक्षण में शिवपुरी नपा की रैंकिंग पिछड़ी है, हालांकि कुलमिलाकर देखा जाए तो सीएमओ इशांक धाकड़ के प्रयासों से इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में निकाय की स्थिति में पिछले वर्ष की तुलना में सुधार हुआ है। इस वर्ष निकाय को वॉटर बॉडीज की सफाई, डम्प साईट रेमीडिएशन, बाजार और रहवासी क्षेत्रों की सफाई, कचरा प्रसंस्करण मापदण्डों में विगत वर्ष की तुलना में अच्छे अंक प्राप्त हुए है, जिससें निकाय की रैंकिग में सुधार हुआ है। साथ ही इस वर्ष डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं नागरिकों द्वारा श्रोत पर कचरा पृथ्थ्कीकरण एवं सार्वजनिक शौचालयों की सफाई घटकों में पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम अंक प्राप्त हुए है। सीएमओ इशांक धाकड़ का कहना है कि इसमें सुधार के लिए निकाय इस वर्ष प्रयासरत रहेगी।
सर्वेक्षण 2023    स्वच्छता सर्वेक्षण 2024
कुल अंक  9500   12500
प्राप्त अंक  5542 (लगभग 58 प्रतिशत)
8308 (लगभग 66 प्रतिशत)
कैटेगरी 1 लाख से 10 लाख 50 हजार से 03 लाख
राष्ट्रीय रैंक 124 (446 में से) 182 (824 में से)
राज्य रैंक 31 (32 में से) 267 (मध्यप्रदेश की सभी निकायों में आई है)
लोग बोले, जिम्मेदार कौन, क्या केवल नगरपालिका??? हम नागरिकों की कोई जिम्मेदारी नहीं?? इस तरह की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर नजर आ रही है। बीजेपी नेता सुरेन्द्र शर्मा ने उपरोक्त सवाल पूछे हैं। उन्होंने आम नागरिकों से कहा कि अगले वर्ष के लिए प्रत्येक नागरिक कोई संकल्प स्व प्रेरणा से ले सकते हैं क्या??








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129