कंसाना जियो पंप पर हुई कारवाई
पहली कारवाई थीम रोड संध्या ग्रीन के सामने कंसाना जियो पेट्रोल पंप पर हुई। यहां बिना अनुमति के थीम रोड किनारे खुदाई किए जाने की जानकारी जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को मिली थी जिसके बाद pwd और नपा की टीम हितेचि और दल बल के साथ मौके पर जा पहुंची। टीम का नेतृत्व एसडीएम अनुपम शर्मा कर रहे थे। मौके पर गड्ढा बंद करनेके साथ जुर्माने की कारवाई pwd ने की। बिना अनुमति थीम रोड किनारे खुदाई करने पर कंसाना जियो पेट्रोल पंप पर कारवाई हुई। बता दें कि अभी पेट्रोल पंप को ओपनिंग भी नहीं हुई है।
ग्वालियर बायपास चौराहे से पीएस होटल तक फंडों पर की कारवाई
दूसरी कारवाई नगर के ग्वालियर बायपास पर हुई यहां ग्वालियर बायपास चौराहे से लेकर होटल पीएस तक सड़क पर रेत, ईंट फंडों पर की है। फड़ संचालकों पर जुर्माना लगाते हुए उन्हें चेतावनी दी है कि सड़क पर माल न रखा जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें