गलत है। पुलिस को सख्त कारवाई करते हुए हमलावरों को दबोचना होगा। क्योंकि इसके पहले भी नगर के व्यवसाई कई साल पहले अपराधीयों के निशाने पर आते रहे हैं। रामले व्यवसाई के अलावा आशु जैन और मेडिकल स्टोर के मालिक पर भी हमले किए गए लेकिन पुलिस के कठोर कदम से अपराध पर लगाम रही अब फिर से कायराना हमला किया गया है। कॉलोनी के लोगों के अनुसार कल रात भी दोनों युवक कपिल के पीछे आते नजर आए थे। पुलिस मौके पर पहुंची पड़ताल शुरू।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें