शिवपुरी। बैराड़ में हुई साइबर ठगी की रकम वापस दिलवाने को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ का आभार प्रकट किया गया है।बता दें कि विगत 30 जून को प्रातः 10:30 पर बैराड़ निवासी व्यापारी एवं भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता के मोबाइल पर SBI bank के नाम
पर ठगो द्वारा व्हाट्सअप से एक फर्जी एप्लीकेशन अपडेट के लिए लिंक ग्रुप पर भेजी जिस पर yono sbi अपडेट के नाम से लोगों से एसबीआई बैंक ग्रुप के नाम पर जानकारी प्राप्त करने हेतु लिंक खोलना के लिए कहा गया जिसे बैराड़ निवासी अभिषेक गुप्ता ने जैसे ही खोला क्लिक किया ठगो ने मोबाइल का क्लोन बना लिया और उसके बाद कुछ ही मिनट में उसके खाते से 59995 और 30000 के दो लगातार ट्रांजेक्शन कर करीब 90000 रुपए खाते से निकाल गायब कर दिए गए जिस के बाद ठगी का शिकार श्री गुप्ता द्वारा तत्काल स्थानीय पुलिस थाने बैराड़ में आवेदन दिया और श्रीमान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को घटना के बारे में अवगत कराया एवं शिवपुरी एसपी ऑफिस पहुंचकर अपने खाते की डिटेल और स्टेटमेंट उपलब्ध कराया जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय और साइबर टीम ने तत्परता दिखाते हुए रुपए कुछ ही समय में वापिस दिलाए जिस पर अभिषेक गुप्ता एवं मार्केटिंग अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ के अध्यक्ष कुंवर अरविंद सिंह तोमर तथा बैराड़ की पार्षद नीरज गर्ग विनोद बाथम समाजसेवी मनोज नामदेव आदि लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय और समस्त साइबर टीम का गुलदस्ता बैठकर धन्यवाद एवं तत्परता से की गई कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया तथा सभी लोगों से अपील की कि वे अनजान लिंक एवं एपीके फाइलों को बिल्कुल भी ना खोलें ना ही सर्च करें आपकी एक छोटी सी गलती आपके भारी आर्थिक नुकसान का कारण बन सकती है।
इधर पर्यटन संवर्धन समिति के सदस्य अरविंद तोमर ने कलेंडर किया भेंट
इधर पर्यटन संवर्धन समिति के सदस्य अरविंद तोमर ने पुलिस अधीक्षक को पर्यटन
कलेंडर भेंट किया। साथ ही उन्हें होम स्टे सहित कूनो के टेंट सिटी की जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें