गायत्री शक्तिपीठ, शिवपुरी पर चैत्र नवरात्रि कार्यक्रम भगवान श्रीराम प्रगटतोत्सव कुंडीय गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति एवम कन्याभोज भंडारे के साथ संपन्न हुआ।
*भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2022 का शिवपुरी तहसील से मेरिट में आए छात्रों को पुरस्कार वितरण एवं सहयोगी शिक्षकों का सम्मान समारोह संपन्न
शिवपुरी। गायत्री परिवार शिवपुरी द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम एसडीएम श्री अंकुर गुप्ता के मुख्य आथित्य में गुरुवार को गायत्री शक्तिपीठ पर संपन्न हुआ। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में पिछले 30 वर्षों से संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में इस वर्ष शिवपुरी जिले से लगभग 5000 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। शिवपुरी तहसील से 13 बच्चे वरीयता क्रम में आए जिन्हें रामनवमी के दिन गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम श्री अंकुर गुप्ता ने शील्ड और साहित्य पुरस्कार के रुप में भेंट किए। इसके साथ ही जिन विद्यालयों में यह परीक्षा आयोजित हुई थी उन विद्यालयों के सहयोगी शिक्षकों को भी प्रशस्ती पत्र और साहित्य देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में एस डी एम श्री अंकुर गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग घर से अधिक विद्यालय में ज्यादा सजग रहेंगे तो अपना कैरियर ज्यादा अच्छा बना सकेंगे। उन्होंने सभी से पॉलिथीन का बहिष्कार करने की भी अपील की। पुरस्कार वितरण से पूर्व गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रभारी श्री गौरीशंकर निगोती द्वारा परीक्षा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया तथा अगले वर्ष और अधिक विद्यार्थियों को शामिल करने के प्रयत्न का संकल्प लिया गया। अंत में श्री एन आर मेहते ने आभार प्रकट करते हुए शांति पाठ कर कार्यक्रम का समापन किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें