धमाका बड़ी खबर: पेयजल योजना का पाइप सिर पर गिरने से रंजित जाटव की मौके पर हुई मौत, लोग कलेक्टर, एसपी सहित कंपनी के मालिक को मौके पर बुलाने की कर रहे मांग
भोंति। जिले के पिछोर अंतर्गत ग्राम बामौर डामरौन निवासी एक 22 वर्षीय युवक रंजित पुत्र सिरनाम जाटव की मौत को लेकर घटना स्थल पर हंगामा खड़ा हो गया है। ग्रामीण युवक की लाश लेकर कलेक्टर, एसपी और कंपनी के मालिक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। युवक की मौत तब हुई जब उक्त इलाके में जारी पेयजल योजना के काम के लिए आए पेयजल लाइन के पाइप ट्रक से उतारे जा रहे थे।युवक उसी जगह कंपनी का काम करते हुए मोजूद था। अचानक एक पाइप युवक के सिर पर गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार ज्यादा वजन के पाइप और छोटी मशीन से उतरवाने के चलते घटना घटी। कंपनी पैसे बचाने के फेर में गड़बड़ी कर रही हैं हमारे रंजित की जान चली गई। अब ग्रामीण कलेक्टर रविंद्र कुमार, एसपी रघुवंश सिंह और कंपनी के मालिक को मौके पर बुलाकर आर्थिक मदद की मांग कर रहे हैं।
कलेक्टर बोले दिखवाता हूं मामला
कलेक्टर रविंद्र ने घटना पर दुख जताते हुए कहा की वह उक्त मामले की तत्काल जानकारी लेकर दिखवाते हैं की क्या मदद की जा सकती हैं। उन्होंने युवक की मौत पर दुख जताया। जबकि एसपी रघुवंश ने फोन अटेंड नहीं किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें