शिवपुरी। नगर के रेलवे स्टेशन पर आज मंगलवार को तीर्थ दर्शन योजना के तहत जब बनारस के लिए गाड़ी शिवपुरी पहुंची तो उसमें दो सगी बहनें बीना पाराशर व मनोरमा शर्मा भी साथ साथ यात्रा के लिए सवार हुई। यात्रा को लेकर यात्रा को लेकर दोनों बहने उत्साहित और प्रफुल्ललित नजर आई। उनका कहना था कि ईश्वर की कृपा है कि आज हम दोनों एक साथ भगवान विश्वनाथ के दर्शन के लिए भईया (शिवराज) की ट्रेन से जा रहे हैं। इस दौरान परिजन भी उन्हें यात्रा के लिए शुभकामनाएं देने पहुंचे। ट्रेन में इसी तरह कई अन्य वृद्ध यात्री भी अपने परिजनों मित्रों के साथ यात्रा को लेकर प्रफुल्लित नजर आए।
नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने मंत्री भारती और खंडेलवाल के साथ कलेक्टर रविंद्र की मौजूदगी में दिखाई हरी झंडी
रेलवे स्टेशन से बनारस जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन में नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, मंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, खंडेलवाल, संजय गोतम, विजय बिंदास सहित अन्य नेता और कलेक्टर रविंद्र चौधरी, डूडा अधिकारी सौरभ गौड, सीएमओ केएस सगर व अन्य लोग पहुंचे थे। जिन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्रा आज 12 बजे रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इसके पूर्व नाश्ता एवं यात्रा के लिए तेल, साबुन, शैंपू, मंजन, कांच, कंघा आदि किट श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की ओर से सप्रेम सभी यात्रियों को भेंट की गई। साथ ही नपाध्यक्ष ने कहा कि आप सभी की यात्रा मंगलमय हो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें