बाजार में कई जगह पर लोगों ने अतिक्रमण किए हैं वे तो हटाए जाएंगे ही, साथ ही जिन रास्तों पर निकलने की जगह नहीं हैं उनको चौड़ा किया जायेगा।
नपाध्यक्ष गायत्री ने कहा हम मिलकर बनाएंगे शहर को साफ
नपाध्यक्ष ने कहा की हम सभी की जिमेदारी हैं की नगर को मिलकर साफ करें। इसके लिए निजी हित के अतिक्रमण खुद हटाकर अच्छाई का परिचय दें क्योंकि मुहिम चलती हैं तो नुकसान अधिक होता हैं। वैसे नगर में अस्थाई अतिक्रमण से नाली कवर हैं अगर उनको खोल दिया जायेगा तो सफाई बेहतर हो सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें