दतिया। जिले में आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं की हड़ताल जारी है। वेतनमान बढ़ाने और परमानेंट करने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार दोपहर आशा ऊषा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। आशा कार्यकर्ताओं ने अभी करो अर्जेंट करो, हमको परमानेंट करो, नहीं किसी से भीख मांगते- हम अपना अधिकार मांगते जैसे नारे लगाए। सड़क पर प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची कार्यकर्ताओं ने एडीएम रुपेश उपाध्याय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि मांगों को लेकर हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं। एक तरफ हमारे मामा सभी को खैरात बांट रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ 2 हजार रुपए के मानदेय में 17 साल से हम लोगों से काम ले रहे हैं। इन सालों में 4 गुना से ज्यादा महंगाई बढ़ चुकी है। आज तक हम लोगों को परमानेंट भी नहीं किया गया है। पेट भरने लायक पैसे नहीं मिलते हैं। इस महंगाई में घर कैसे चलाएं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हालत यह है कि दिनभर काम करने के बाद भी पेट भर खाने के पैसे भी नहीं मिल रहे हैं, इसलिए इन मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को ध्यान आकर्षित करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें