
धमाका ग्रेट: निष्का इलेक्ट्रॉनिक्स विष्णु मंदिर शिवपुरी पर एसी के वर्ल्ड नंबर 01 ब्रांड ओ जनरल की प्री बुकिंग पर अपग्रेड आफर में 6990 रु देकर पूरे 5 वर्ष की वारंटी, फ्री इंस्टालेशन, 0% फाइनेंस उपलब्ध
शिवपुरी। आपने वो कहावत तो सुनी होगी सांच को आंच नहीं, ये शिवपुरी में चरितार्थ हो रही है। जी हां आपको याद होगा की शहर के अग्रणी शो रूम निष्का इलेक्ट्रॉनिक्स विष्णु मंदिर शिवपुरी पर एसी के वर्ल्ड नंबर 01 ब्रांड ओ जनरल के कंपनी अधिकृत आर्केड शो रूम का 30 जनवरी को शुभारंभ हुआ था। तभी से उसकी पूरी रेंज और कंपनी अधिकृत सर्विस सेंटर मौजूद हैं। इन्हीं खूबियों के चलते ओ जनरल अब शिवपुरी शहर वासियों की पहली पसंद बन गया हैं। और जब भीषण गर्मी से बचाव की बात आती है तो जेहन में केवल एक ही नाम आता है वह है ओ जनरल जो 55 डिग्री तक की गर्मी को झेलकर लगातार चल सकता है। इस बार गर्मी भले ही मार्च माह में अपेक्षा अनुसार नही पड़ी हो लेकिन अप्रैल और मई में उसके तेवर देखने लायक होते है ओ जनरल ब्रांड सदैव गर्मी में शॉर्टेज रहता है और स्टॉक उपलब्ध बूकिंग पर ही मिल पाता है इसलिए आप अगर गर्मी से बचने के लिए पहले ही एसी को बुक करें और तेज गर्मी आने के पहले बढ़ने वाले रेट बृद्धि से बचे तो बड़ा फायदा हो सकता हैं, इसके लिए कंपनी द्वारा एक्सक्लूसिव शोरूम पर फ्री इंस्टालेशन ऑफर के तहत दिये जा रहे 0% फाइनेंस की सुविधा के लिए HDB फाइनेंस भी उपलब्ध है। इसके लिए अपग्रेड आफर में 6990 रु देकर पूरे 5 वर्ष की वारंटी भी एक्सक्लूसिव ऑफर में कंपनी द्वारा दिया जा रहा है, तो जल्दी से अपना मनपसंद ओ जनरल एसी आकर खरीद लेवे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें