Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: सोमवार को होने वाली पांचवी-आठवीं की गणित की परीक्षा स्थगित, फिलहाल नई तिथि घोषित नहीं

रविवार, 2 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किया आदेश
शिवपुरी। बोर्ड पैटर्न पर जारी पांचवी व आठवी कक्षा का आखिरी प्रश्नपत्र 3 अप्रैल को गणित विषय का आयोजित होना था, लेकिन रविवार की दोपहर राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के संचालक धनराजू एस ने सभी डीपीसी को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि अपरिहार्य कारणों से सोमवार को होने वाली इन दोनों कक्षाओं की गणित की परीक्षा स्थगित की जाती है। आदेश में फिलहाल नई तिथि घोषित नहीं की गई है। इस संबंध में उल्लेख किया गया है कि आगामी तिथि हेतु निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे। हाल ही में महावीर जयंती का अवकाश 4 अप्रैल की बजाय 3 अप्रैल को घोषित किया गया था लेकिन उस समय बोर्ड सहित नौवीं ग्यारहवीं एवं पांचवी आठवीं की 3 अप्रैल की परीक्षा यथावत रखी गई थी। अभी भी सिर्फ पांचवी आठवीं की परीक्षा ही स्थगित हुई है।  बता दें कि जिले में 297 परीक्षा केंद्रों पर पांचवी और आठवीं कक्षाओं की परीक्षा आयोजित हो रही हैं, जिसमें कक्षा 5 में 31 हजार 891 जबकि आठवी में 33 हजार 534 परीक्षार्थी नामांकित हैं। 
इनका कहना है
-राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सोमवार को होने वाली पांचवी व आठवी की गणित की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है। हमने सभी केंद्राध्यक्ष व संकलन केंद्र प्रभारी को निर्देशित कर दिया है कि उक्त परीक्षा के प्रश्न पत्रों को आगामी आदेश तक विधिवत सुरक्षित रखें, साथ ही शिक्षकों के माध्यम से परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र स्थगन की सूचना अविलंव पहुंचाएं। नई तिथि घोषित होने पर इसकी सूचना जारी की जाएगी। 
अशोक त्रिपाठी
डीपीसी शिवपुरी













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129