समझाने लगे नेताजी हूटर नहीं माइक हैं ये, ट्रैफिक इंचार्ज ने उतरवाकर ठोका चालान
ट्रैफिक पुलिस ने जेसे ही नेताजी का वाहन रोका। उन्होंने पुलिस को हूटर और माइक की कहानी सुनानी शुरू कर दी। बोले ये हूटर नहीं हैं माइक हैं कभी कभी माइक से बोलना पड़ता हैं। इस पर ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर सिंह ने कहा की आप हूटर और माइक का मतलब नहीं जानते और इसको उतारिए और चालान कटवाइए। इस पर नेताजी हजार रुपए देकर हूटर उतरवाकर निकल लिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें