पिछोर। मध्य प्रदेश ब्राह्मण समाज की एक बड़ी बैठक रविवार को भोपाल के गुफा मंदिर मानस भवन में संपन्न हुई। बैठक में मध्यप्रदेश में सरकारी नीतियों के खिलाफ मुखर होकर 54 संगठन एक मंच पर आ गए हैं। इसमें प्रदेश के कई जिलों से आए हुए 500 समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सभी ने मलकर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 4 जून को भोपाल में हुंकार भरने का निर्णय लिया। इसके लिए राजधानी में करीब 10 लाख लोगों के आने की संभावना जताई है। इस आयोजन को लेकर सर्वसम्मति से संघ ने गौरी शंकर जो “काका” नाम से चर्चित हैं वे प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए हैं। इसमें मध्य प्रदेश के समस्त ब्राह्मणों को शामिल होने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके लिए भोपाल के गुफा मंदिर में महत्वपूर्ण बैठक भी संपन्न हुई।अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज प्रदेश संयोजक रामकृष्ण पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्राह्मण महाकुंभ की तैयारियों को लेकर रविवार को परशुराम मंदिर भोपाल में बैठक आयोजित की गई, जिसमें पीपल चौराहा करोद निवासी गौरी शंकर शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया है। सनाढ्य ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने इस संबंध में प्रस्ताव रखा था, जिसका अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की तरफ से पुष्पेंद्र मिश्रा ने समर्थन कर दिया। बाकी अन्य संगठनों ने भी इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार लिया। बैठक में उपस्थित समस्त ब्राह्मण संगठनों की तरफ से अगले महीने होने जा रहे आयोजन को लेकर रणनीति बनाई गई। आयोजन में आने वाले ब्राह्मणों को भोपाल में महाराष्ट्र भवन, नर्मदी भवन सहित अन्य में ठहराया जाएगा। विशाल महाकुंभ में ब्राह्मण समाज की तरफ से 11 सूत्रीय मांगे रखी जाएगी। इसमें प्रमुख रूप से ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन, जिलों में ब्राह्मण छात्रावास, मंदिरों के नाम दर्ज भूमि पुजारियों को सौंपने, प्रत्येक पुजारी को दस हजार रूपए मानदेय, एट्रोसिटी प्रकरण को लेकर प्रमुख मांगे रहेगी। गौरी शंकर शर्मा ने कहा यह महाकुंभ किसी भी राजनीति से प्रेरित नहीं हैं। यह किसी भी दल के पक्ष में नहीं हैं। कार्यक्रम किसी भी दल के विपक्ष में भी नहीं हैं। इसमें शामिल होने वाले सभी अतिथि केवल ब्राह्मण होने के नाते शामिल होंगे। महाकुंभ हेतु भोपाल के लालघाटी स्थित गुफा मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जून महीने में होने वाले महाकुंभ का स्थान तय किया गया। ब्राह्मण समाज की तरफ से घर-घर पीले चावल देकर शामिल होने की अपील की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें