केस - 1
शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही चौकी हिम्मतपुर पुलिस थाना पिछोर द्वारा 4000 लीटर अवैध लहान नष्ट कर हाथ भट्टी की कच्ची शराब मय शराब बनाने के सामान सहित कीमती करीब 1 लाख 50 हजार रुपये की जप्त की।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब के खिलाफ शख्त कार्यवाही करने एवं जीरो टॉलरेंस अपनाने के लिये लगातार निर्देशित किया जा रहा है । जिसके तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17.04.2023 को थाना प्रभारी पिछोर गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में अवैध शराब विरोधी अभियान के अंतर्गत चौकी हिम्मतपुर थाना पिछोर ने मजरा नयागाँव ग्राम करारखेडा के तालाब किनारे अवैध शराब बनाने के अड्डों पर छापा मारकर ड्रमों एवं कट्टियों मे भरा हुआ 4000 लीटर शराब बनाने का गुड़ का लाहन व भट्टी नष्ट की । यह लोग भारी पैमाने पर बेचने के लिए शराब तैयार कर रहे थे लेकिन पुलिस ने शराब बनाने के अड्डे नष्ट कर दिए तथा मौके पर हाथ भट्टी की कच्ची शराब 20 लीटर जप्त की गई। आरोपी रानू राजा पुत्र ईश्वर सिंह चौहान निवासी ग्राम करारखेड़ा के विरुद्ध अपराध क्र. 173/23 धारा 34(1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गब्बर सिहं गुर्जर ,चौकी प्रभारी हिम्मतपुर उनि नितिन भार्गव, सउनि जहान सिंह, प्र.आर. हिमांशु चतुर्वेदी , प्रआर राजेन्द्र यादव, प्रआर हीरासिंह , प्रआर प्रतिपाल सिंह , आर जितेन्द्र गुर्जर, आर . हाकिम वर्मा, आर देशराज गुर्जर, सैनिक राकेश परमार, सैनिक बृजकिशोर शर्मा, सैनिक सिरनाम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
केस 2
अब पकड़े बदरवास में आईपीएल के सटोरिए
शिवपुरी पुलिस की सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, थाना बदरवास पुलिस ने पकडा आईपीएल मैच का सट्टा एक लाख पेंतालिस हजार रुपये नगद (145000) तथा 04 एण्ड्रोयड मोबाईल जब्त किए।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा जिले में आईपीएल सट्टा शराब माफिया अवैध मादक पदार्थ भूमफिया के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं तथा आईपीएस सट्टा पर जीरो टॉलरेंस अपनाचे हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण भूराया तथा एसडीओपी कोलारस श्री विजय यादव के मार्गदर्शन में आज थाना बदरवास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि निक्की उर्फ नितिन गुप्ता पुत्र हरि कुमार गुप्ता एवं सौरव पुत्र अवतारसिह यादव निवासी बारई थाना बदरवास के नितिन की दूकान के बाहर बैठकर लोगों की अपने मोबाईल में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने के लिये आईडी बनाकर अपने मोबाईलो पर आज होने वाले मैच रॉयल चेलेंजर्र बैंग्लोर वनाम चैन्नई सुपर किंग पर एवं श्रीलंका बनाम आयरलेंण्ड के विरूद्ध चल रहे टेस्ट मैच पर लोगों से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खिला रहे है । उक्त सूचना पर से दबिस दी गई तो आरोपी निक्की उर्फ नितिन पुत्र हरि कुमार गुप्ता उम्र 32 साल निवासी लक्ष्मीगंज बदरवास के तथा सौरव पुत्र अवतारसिह यादव उम्र 22 साल निवासी बारई के मोबाईल चलाते दिखे जिन्हे पकड़ा तो नितिन गुप्ता के कब्जे से आईपीएल सट्टा के 142000 हजार रुपये नगद तथा तीन एण्ड्रोयड मोबाईल 01 एलबायएफ कम्पनी 02 एमआई कम्पनी का 03 एक मोबाईल 1 प्लस कम्पनी का मिला आरोपी नितिन अपनी आईडी 1EXCH.NET की एजेंट आईडी नितिन गुप्ता की एक ओर आईडी YBXPRO की एजेंट आईडी चलाता है एवं सौरव के कब्जे से 3000 हजार रुपये नगदी तथा एक एण्ड्रोयड मोबाईल ओप्पो कम्पनी का मिला तथा आईडी 1EXCH.NET की मास्टर आईडी चलाता हुआ पाया गयाकुल 145000 हजार रुपये नगद तथा 04 एण्ड्रोयड मोबाईल कीमती करीब 100000 एक लाख रुपये कुल कीमती 245000 हजार रुपये का मशरुका जप्त किया आरोपीयो के विरूद्ध धारा 4(क) ध्रुत क्रीडा अधिनियम का कामय कर विवेचना मे लिया गया आरोपी गणो से अन्य एजेंटो के संबंध में पुछताछ की जा रही है।
इनकी रही भूमिका- निरीक्षक सुरेश शर्मा सउनि राकेश शिवहरे सउनि अमरलाल बंजारा सउनि बीएल जौहर सउनि सतेन्द्रसिह भदौरिया प्रआर 427 विक्रंमसिह प्रआऱ 532 सुरेन्द्र राय प्रआर 270 रघुवीरसिह आर0 1023 अनुप शर्मा आऱ 846 महेश पटेलिया आऱ 810 निर्मल आऱ 1073 अनूप कुमार आर चालक 940 दीनू ऱघुवंशी आर 877 दीपक शर्मा आर 89 रामसिह आर 643 शैतानसिह आर 779 नेपालसिह आर 999 राजू पटेलिया सैनिक 21 बैदप्रकाश सैनिक मनीष सैनिक 101 अंकेश रघुवंशी की भूमिका रही।
केस 3
फिजिकल थाना छारी की टीम ने की नाबालिग पानीपत से बरामद
शिवपुरी पुलिस की नाबालिक बालक बालिकाओं के दस्तयाबी की कार्यवाही जारी, पुलिस थाना फिजीकल द्वारा नबालिक लड़की को पानीपत हरियाणा से किया दस्तयाब
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश कुमार सिंह द्वारा अपराध को गंभीरता से लेते हुए अपहर्ता को अति शीघ्र तलाश करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक द्वारा नाबालिक बालिका की दस्त्यबी व आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु 5000 रुपए के ईनाम की घोषणा की गई । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी फिजिकल उनि अरविंद छारी द्वारा अप्रहता की पता राशि हेतु आसपास के क्षेत्रों में तलाश कर उसके तथा संदहियों के मोबाइल नंबरों की सीडीआर एवं टावर लोकेशन प्राप्त कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । टॉवर लोकेशन के आधार पर अपह्रता की लोकेशन पानीपत हरियाणा में होना प्राप्त हुई, जिस पर से पुलिस पार्टी में सउनि प्रवीण त्रिवेदी प्रधान आरक्षक 798 सत्यवीर सिंह जादोन आरक्षक 592 जितेंद्र करारे महिला आरक्षक 392 रचना को पानीपत हरियाणा रवाना कर पानीपत हरियाणा से अपहर्ता को दस्तयाब किया गया है । अपह्रता ने पूछताछ मैं अपने साथ आरोपी द्वारा ग़लत काम करना बताया जिससे धारा 366,376,ipc 3/4 पॉस्को एक्ट इजाफा की गई एवं आरोपी को गिरफ़्तार किया गया ।
संपूर्ण कार्रवाई में फिजिकल थाना प्रभारी उ नि अरविंद छारी के अतिरिक्त एसएई शिखा तिवारी स उ नि प्रवीण त्रिवेदी प्रधान आरक्षक 798 सत्यवीर सिंह जादोन आरक्षक 592 जितेंद्र करारे महिला आरक्षक 392 रचना की महत्वपूर्ण भूमिका रही । नाबालिक की दस्त्यबी और आरोपी की गिरफ़्तारी पर नाबालिक के परिजन ने पुलिस की इस कार्यवाही को सराहा और धन्यबाद दिया।
केस 4
शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही जारी, पुलिस थाना खनियाधाना द्वारा चार अलग-अलग स्थानों से 98 क्वार्टर देशी प्लेन शराव के जप्त कर एफआईआर दर्ज की।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिह द्वारा अवैध शराव की विक्री के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के पालन मे दिनांक 16.04.2023 को थाना खनियाधाना पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर से चार अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट मे कार्यवाही की गई है, आरोपी01 अतर सिह प्रजापति पुत्र मूगाराम प्रजापति उम्र 38 साल का निवासी मुहारीकलां का अवैध शराव विक्री कर रहा था, दविस दी गई तो आरोपी के कब्जे से 30 क्वाटर्र देशी प्लेन मदिरा के जप्त किये गये, इसी क्रम मे आरोपी मलखान सिह पुत्र जसरथ सिह यादव निवासी ग्राम हिम्मतपुर के कब्जे से 17 देशी प्लेन शराब के क्वाटर्र, आरोपी रिकूं यादव पुत्र चन्द्रभान सिह यादव उम्र 30 साल निवासी पौठियाई के कब्जे से 19 क्वाटर्र देशी प्लेन शराब के जप्त किये गये व आरोपी अरुण रजक पुत्र मुकेश रजक उम्र 19 साल निवासी पौठियाई के कब्जे से 32 क्वाटर्र देशी प्लेन शराब के की जप्त कर क्रमशः अपराध क्रमांक 209/2023, 210/2023, 211/2023, 212/2023 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का कायम किया गया । पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य आरोपियों के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है।
बरामद माल - आरोपी गणो के कब्जे से 98 क्वाटर्र देशी प्लेन शराव के कीमती 10,000 रुपये के जप्त किये गये।
इनकी रही भूमिका - उक्त कार्यवाही मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी महोदय पिछोर श्री प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन निरीक्षक धनेन्द्र सिह भदौरिया , उनि रणवीर सिह चौहान , उनि रंगलाल मेर , सउनि प्रकाश सिह कौरव , सउनि सुकल मरावी, सउनि अरूण कुमार वर्मा , आर. 363 जयवीर गुर्जर , आर. 671 रवि , आर.चा. 858 सत्यवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
केस 5
शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना कोतवाली द्वारा कार्यवाही करते हुये 3 पैटी अवैध शराब को जप्त कर आरोपी पर की कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब के परिवहन, विक्री पर सख्त रुख अपनाते हुये समस्त थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं, जिस पर से कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना कोतवाली द्वारा कार्यवाही करते हुये 03 पेटी शराब जप्त कर कार्यवाही की है । पुलिस थाना कोतवाली को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम रातौर मे एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है । सूचना की दस्तीक हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अमित सिंह भदौरिया द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे पुलिस टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर रबाना किया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर जाकर देखा तो बताये हुलिये का व्यक्ति मिला जो पुलिस को आता देख भागने की कोशिश करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ कर पूछताछ की एवं तलाशी ली तो उसके पास से 3 पेटी देशी शराब की मिली जिसमे 70 क्वार्टर सफेद एवं 43 क्वार्टर लाल मदिरा के मिले, जिसे पुलिस द्वारा विधीवत जप्त कर आरोपी के खिला आबकारी एक्ट मे कार्यवाही की गईउक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अमित भदोरिया, उनि. आदित्य सिंह राजावत, प्रआर. नरेश यादव, आर. भूपेन्द्र यादव, आर. भोले सिंह राजावत, आर. महेन्द्र तोमर एवं आर. चा. रामजी पाराशर की सराहनीय भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें