Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: MP के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में 7 मई को मॉक ड्रिल

मंगलवार, 6 मई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। Pahalgam Attack के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बने जंग के हालातों के बीच नागरिक सुरक्षा सुदृढ़ीकरण एवं क्रियाशीलता के आकलन के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा निर्देशों के क्रम में 7 मई को देश के कुछ जिलों में होने जा रही mock Drill मॉक ड्रिल की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। MP के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी मॉक ड्रिल होगी। यहां दिन और रात में अलग-अलग  मॉक ड्रिल होगी, Mock Drill in india को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा निर्देशों के पालन में बुधवार को मॉक ड्रिल एवं ब्लैक आउट किया जाएगा। अधिकारियों ने अपील की है कि इस महत्वपूर्ण अभ्यास में पूर्ण सहयोग दें। आमजन से निवेदन है कि वे ज्यादा चिंतित न हों। यह एक जागरूकता कार्यक्रम है। यह न केवल हमारी तैयारी को दर्शाएगा बल्कि आपदा की स्थिति में जीवन रक्षा के लिए आवश्यक अभ्यास है। आपका अनुशासन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। अफवाहों से बचें, प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें और जागरूक नागरिक की भूमिका निभाएं। 
दिन में सायरन बजते ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाना है। रात में ब्लैक आउट के दौरान सभी प्रतिष्ठानों, घरों और रोड लाइटें भी बंद रहेगी। इस दौरान लोग घरों में ही रहे।
ब्लैकआउट क्या होता है?
ब्लैकआउट एक सुरक्षा अभ्यास है, जिसमें किसी आपदा, विशेषकर हवाई हमले या युद्ध की आशंका के समय सभी प्रकार की रोशनी को बंद कर दिया जाता है, ताकि दुश्मन किसी रिहायशी या रणनीतिक स्थान की पहचान न कर सके।
ब्लैकआउट की अवधि में पालन किए जाने वाले निर्देश
रात को अलार्म बजने पर अपने घर, प्रतिष्ठान और संस्थानों की सभी लाइटें बंद करें। शहर में अलार्म सायरन लगाए गए हैं।
केवल सरकारी व निजी अस्पताल और आवश्यक आपातकालीन सेवाओं को इस ब्लैकआउट से छूट दी गई है।
खिड़कियां व दरवाज़े बंद रखें, पर्दे या काले कपड़े लगाकर किसी भी प्रकार की रोशनी बाहर न जाने दें।
जनरेटर, सोलर लाइट या अन्य वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत भी बंद रखें।
सायरन बजने के संकेत पर तैयार रहें
फायर ब्रिगेड, पुलिस, एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहन अपने सायरन के माध्यम से संकेत देंगे।
रेलवे स्टेशन, मॉल, बाजार एवं सार्वजनिक स्थल भी 15 मिनट के लिए अंधेरे में रहेंगे।
वाहन चालक 15 मिनट के लिए वाहन रोकें, हेडलाइट बंद रखें।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129