Rajsthan राजस्थान। मायरा, राजस्थान की एक पुरानी परंपरा है। मायरे को भात भी कहा जाता है इसमें बहन के बच्चों की शादी के अवसर पर ननिहाल पक्ष की ओर से कई उपहार दिए जाते हैं। यह उपहार अक्सर नकदी, गहनों और कपड़ों के रूप में होते हैं। इसके जरिए बहन और उसके परिवार को 'सहयोग' दिया जाता है। हालांकि बीते कुछ सालों में मायरा एक प्रतिस्पर्धा जैसा हो गया है। इसी बीचरा जस्थान के मायरे की परंपरा एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल राजस्थान के नागौर में एक ऐसी शादी हुई, जिसने पूरे राजस्थान में तहलका मचा दिया है। दरअसल शादी बीती 4 मई को हुई। जहां रस्म अदायगी के लिए 100 गाड़ियों और 4 बसों को मिलाकर कुल 700 लोग पहुंचे। भाइयों ने अपने एडवोकेट भांजे की शादी में 21 करोड़ 11 लाख रुपए का मायरा भरा है। जिसमें शामिल है।
1 करोड़ 51 लाख कैश (4 सूटकेस में),
1 किलो सोने और 15 किलो चांदी की ज्वेलरी,
210 बीघा जमीन, एक पेट्रोल पंप, और अजमेर में एक प्लॉट! साथ ही गांव के लगभग 500 परिवारों को चांदी के सिक्के और कैश भी दिए गए। राजस्थानी परंपरा की ये शाही मिसाल अब देशभर में चर्चा का विषय बन चुकी है। अब इस मायरे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मायरा नागौरी के झाड़ेली गांव की रोटलिया फैमिली ने अपने भांजे श्रेयांश की शादी में भरा। श्रेयांश पेशे से एडवोकेट हैं। उनके मामा हनुमान पोटलिया और नाना भंवरलाल पोटलिया भी एडवोकेट हैं। भंवरलाल पहले प्रधान भी रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें