#धमाका_न्यूज: केंद्रीय मंत्री सिंधिया 8 से अंचल के दौरे पर आएंगे, 9, 10 को शिवपुरी में कई कार्यक्रम, 10 को स्टेडियम में आयोजित कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया की स्मृति में अलंकरण समारोह में होंगे शामिल
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 मई से अंचल के दौरे पर आ रहे हैं। 8 को दोपहर दिल्ली से प्रस्थान कर रात 8 बजे आप शिवपुरी आएंगे और पत्रकार संजय बेचैन की मां एवं पत्रकार नीरज श्रीवास्तव के पिता बीजेपी नेता देवेंद्र श्रीवास्तव के निधन पर शोक संतृप्त परिवारों के बीच पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 9 को सुबह 11 बजे पवा बसई में रेपी नदी पर बने ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। रिजोदा में 1 बजे शोक जताने के बाद नैनागिरी में 2.45 बजे ग्राम चोपाल लगाएंगे, एजवारा में 4.45 बजे शोक जताने के बाद बरोदिया बिजरोनी में 5.30 बजे विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे, 6.55 पर श्री पुर चक और 8 बजे खोराना में शोक प्रकट करेंगे, बाद में शिवपुरी में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 10 मई को सुबह 10.15 बजे नक्षत्र गार्डन में सोशल मीडिया टीम के साथ बैठक वार्तालाप करेंगे। जिसके बाद 11.10 से 12.10 तक जिला अस्पताल जाकर अवलोकन करेंगे साथ ही स्टाफ से रूबरू होंगे। दोपहर 12.20 पर कलेक्ट्रेट की दिशा बैठक में शामिल होंगे। 2.20 से 2.45 तक मीडिया से कलेक्ट्रेट में ही वार्तालाप होगी। 3 बजे आईटीआई में आधारशिला रखेंगे। 4.30 बजे स्टेडियम जाएंगे। यहां कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया की स्मृति में अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। अजय सांखला अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ ने बताया कि इस विशेष अवसर पर खिलाड़ियों एवं कोचों का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। 6.30 बजे महुआ खेड़ा पिछोर में सन घटा प्रोजेक्ट की साइड विजित करते हुए आप चंदेरी प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 11 को नागरिक अभिनंदन होगा। बाद में आप ईसागढ़ से होकर ग्वालियर फिर दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें