माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा वर्ष 2024–25 के घोषित परीक्षा परिणामों में सफलता प्राप्त करने वाले समस्त प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
कक्षा 12वीं में कोलारस (शिवपुरी) की छात्रा श्रुति जैन ने गणित विषय में 484 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त किया है, वहीं करैरा के छात्र कृष्ण पाल चौहान ने 483 अंकों के साथ 9वां स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है।
कक्षा 10वीं में बदरवास की छात्रा जगदम्बा ने 492 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त किया, जबकि पूर्वी तिवारी एवं प्रिंस धाकड़ ने 491 अंकों के साथ 10वां स्थान हासिल कर शिवपुरी जिले को गौरवान्वित किया है।
मैं आशा करता हूँ कि आप सभी विद्यार्थी अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा के बल पर जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपने माता-पिता और जिले का नाम रोशन करते हुए सफलता के नए शिखर छुएंगे।
जिले में कक्षा 10वीं का परिणाम 66.9% और कक्षा 12वीं का परिणाम 70.51% रहा
इस वर्ष शिवपुरी जिले का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय रूप से बेहतर रहा है। कक्षा 12वीं में 5 छात्र-छात्राओं और कक्षा 10वीं में 3 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। जिले में कक्षा 10वीं का परिणाम 66.9% और कक्षा 12वीं का परिणाम 70.51% रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में कक्षा 12वीं में 23.15% और कक्षा 10वीं में 15.39% की वृद्धि हुई है।
कक्षा 12वीं–मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र
श्रुति जैन, पुत्री सुनील कुमार जैन– 484 अंक, 8वां स्थान, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोलारस
कृष्ण पाल सिंह चौहान, पुत्र राजा भैया चौहान– 483 अंक, 9वां स्थान, सीता सेंट्रल कॉन्वेंट उमावि, करैरा
दिलकेश धाकड़, पुत्र मंगल धाकड़– 482 अंक, 10वां स्थान, शासकीय उत्कृष्ट उमावि., शिवपुरी
प्रियंका रावत, पुत्री सुघर सिंह रावत– 481 अंक, कृषि संकाय, तीसरा स्थान, शासकीय मॉडल उ.मा.वि., शिवपुरी
स्नेहा ओझा, पुत्री संतोष ओझा– 479 अंक, कृषि संकाय, 5वां स्थान, शासकीय मॉडल उ.मा.वि., शिवपुरी।
कक्षा 10वीं – मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र
जगदंबा यादव, पुत्र शिवराज यादव– 492 अंक, 9वां स्थान, संस्कार ग्लोबल स्कूल, बदरवास
पूर्वी तिवारी, पुत्री दीपक कुमार तिवारी– 491 अंक, 10वां स्थान, चाणक्य एकेडमिक पब्लिक स्कूल, एप्रोच रोड, कोलारस
प्रिंस धाकड़, पुत्र लोकेन्द्र धाकड़– 491 अंक, 10वां स्थान, गीता पब्लिक स्कूल, उमावि, वार्ड क्रमांक 15, फतेहपुर, शिवपुरी।
अब 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी जून में दे सकेंगे सभी विषयों की दोबारा परीक्षा
रुक जाना नहीं के स्थान पर माध्यमिक शिक्षा मंडल ही लेगा दोबारा परीक्षा
उत्तीर्ण विद्यार्थी भी कम अंक वाले विषयों में दोबारा बैठ सकेंगे परीक्षा में
आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को नहीं करना पड़ेगा अधिक फीस का भुगतान
17 जून से होगी दोबारा परीक्षा जिन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम खराब आया है वह अभी से करना शुरू कर दें अपनी पढ़ाई
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों व ऐसे विद्यार्थी जो उत्तीर्ण तो हो गए हैं लेकिन कुछ विषयों में कम नंबर आने से उनका डिवीजन नहीं बन पाया है, ऐसे सभी विद्यार्थियों के लिए 17 जून से माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दोबारा परीक्षा आयोजित की जायेगी। पिछले वर्ष ओपन बोर्ड द्वारा रुक जाना नहीं के माध्यम से जो परीक्षा आयोजित की गई थी उसमें बोर्ड चेंज था कुछ पैटर्न भी अलग था तथा परीक्षा फीस बहुत अधिक थी तथा मात्र अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए ही दोबारा परीक्षा आयोजित की जाती थी लेकिन इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 17 जून से संपूर्ण परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है इससे हजारों छात्रों को फायदा मिलेगा जहां एक और फीस कम लगेगी। वहीं दूसरी ओर पुस्तकों पाठ्यक्रम आदि का कोई झंझट नहीं होगा साथ ही बोर्ड न बदलने से ग्राहयता आदि की समस्या भी नहीं आएगी। अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी अगली कक्षा में अस्थाई प्रवेश मिल सकेगा जिसके कारण रिजल्ट आने पर उपस्थिति कम होने की संभावना नहीं होगी। अब परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यार्थियों में वैसी निराश नहीं होगी जैसी पिछले सालों में रहती थी क्योंकि एक ही जवाब आता था साल खराब हो गया अब साल खराब नहीं होगा विद्यार्थी चाहे तो दो-तीन महीना में अच्छी तैयारी करके साल खराब होने से बच सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें