Gwalior ग्वालियर। पाठकों आपको याद होगी 11 अप्रेल की रात हमने panihar पनिहार टोल टैक्स पर एक कार दुर्घटना की खबर ब्रेक की थी। जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने एक शिवपुरी की कार पंच को टक्कर मारी थी
जिसमें शिवपुरी निवासी हर्ष अग्रवाल की मौत हो गई थी जबकि उसके साथ मौजूद अविनाश परिहार घायल हुआ था।आज मंगलवार को उस हादसे का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ हैं। जिसमें पूरा मंजर साफ दिखाई दे रहा हैं।
ग्वालियर में हुई इस सड़क दुर्घटना का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। देखिए किस तरह आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे स्थित पनिहार टोल नाके पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने टोल प्लाजा पर खड़ी कार को देखने के बावजूद ब्रेक नहीं लगाए और कार को जोरदार टक्कर मारते हुए ट्रक कार को 100 मीटर तक घसीटकर ले गया। घटना ग्वालियर - शिवपुरी फोरलेन पर ग्वालियर शहर से 20 किलोमीटर दूर स्थित पनिहार टोल नाके पर 11 अप्रेल को घटित हुई थी। नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद पूरी घटना से साफ हो रहा है कि टोल पर एक कार खड़ी हुई है, तभी पीछे से तेज रफ्तार से एक ट्रक आता है और कार में पीछे से टक्कर मारता है। ठीक किसी फिल्मी अंदाज में ट्रक फुल स्पीड में आता दिखाई दे रहा हैं, इसके बाद बेकाबू ट्रक टोल लेन में प्रवेश करता हैं और सामने खड़ी कार को चपेट में लेता हुआ सौ मीटर से ज्यादा घसीटते हुए टोल के पार ले जाता है। यह देखकर टोल स्टाफ स्पॉट पर भागता हैं, तब तक कार चकनाचूर हो चुकी थी। ट्रक का चालक अपनी गाडी छोड़कर मौके से फरार हो चुका था। स्टॉफ ने तत्काल हाइवे पुलिस और थाने को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक हर्ष अग्रवाल और अविनाश परिहार निवासी शिवपुरी गंभीर रूप से घायल हो चुके थे जिनको तत्काल इलाज के लिए एम्बुलेंस से ग्वालियर भेजा गया।
बता दें की शिवपुरी से हर्ष उर्फ प्रवेश अग्रवाल अपने दोस्त के साथ कार टाटा पंच में सवार होकर 11 अप्रेल को ग्वालियर आ रहे थे। दोपहर साढ़े 12.42 बजे एबी रोड पर स्थिति पनिहार के पास टोल प्लाजा पर पहुंचे।उनकी कार लेन में टोल चुकाने खड़ी थी तभी पीछे से ट्रक क्रमांक एमपी 07 एमएस 5454 ने पीछे से कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक 100 मीटर तक कार को घसीटता हुआ टोल के उस पार तक ले गया। जिससे कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया जबकि आगे के हिस्से में केवल सीट और बोनट बचा था। इस हादसे में हर्ष और उसका दोस्त दोनो ही घायल हुए थे। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां पर उपचार के दौरान हर्ष की मौत हो गई थी। बाद में उसका अंतिम संस्कार शिवपुरी मुक्तिधाम में किया गया। क्या रखें सावधानी
*इस तरह के हादसे से बचने के लिए टोल प्लाजा पर एंट्री से पहले स्पीड ब्रेकर होने चाहिए।
*छोटे वाहन जीप, कार को ट्रकों की लेन में लाने से बचना चाहिए।
*अत्यधिक थकान, शराब सेवन, नींद पूरी न होना, मानसिक परेशानी में जान बूझकर इस तरह के हादसे की कोशिश हो सकती हैं इसलिए ट्रकों की लेन से दूर लेन में ही छोटे वाहन इंट्री करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें