
धमाका डिफरेंट: बेटी अनुष्का 11th में फर्स्ट डिवीजन पास हुई तो पिता जितेंद्र जीतू गौड ने खुशी में किया रक्तदान, इन्हें दिल से सैल्यूट
शिवपुरी। बहाना बनाते हमने कई लोगों को देखा हैं लेकिन कहीं जाने, न जाने, जेखाने, नहाने के बहाने तो अक्सर देखे हैं लेकिन रक्तदान के जुनून के लिए बहाने बनाने की अदा पहली बार सामने आई हैं। जी हां नपा कांट्रेक्टर जितेंद्र गौड ने आज जिला अस्पताल जाकर रक्तदान किया। वजह शानदार हैं, उनकी बेटी अनुष्का गौड 11th में फर्स्ट डिवीजन पास हुई हैं, उसी खुशी में जीतू जी ने ब्लड डोनेट किया। वे चाहते तो परिवार के साथ किसी होटल में पार्टी करके खुश हो सकते थे लेकिन उन्होंने उसके पहले रकदान किया। ये रक्तदान न किसके जीवन की ज्योत जलाएगा लेकिन हम जितेंद्र गौड जीतू के इस नायाब कदम, बल्कि कहें शानदार बहाने की तारीफ करते हैं। उन्होंने फोटो फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा मेरी बेटी के 11th में फर्स्ट डिवीजन पास होने पर मैंने ब्लड डोनेट किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें