Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका: खबरें सरकारी गलियारे की, पढ़िए एक साथ क्या हैं खास, कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों की सूची को दी हरी झंडी

शनिवार, 8 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
कलेक्टर रविंद्र ने दी हरी झंडी, समाचार
समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों उपार्जन हेतु खरीदी केन्द्र निर्धारित
 शिवपुरी, 8 अप्रैल 2023। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने जिला उपार्जन समिति के प्रस्ताव के आधार पर रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन हेतु जिले में 8 खरीदी केन्द्र निर्धारित करते हुए हरी झंडी दे दी है।
निर्धारित खरीदी केन्द्रों में तहसील शिवपुरी में सेवा सहकारी संस्था कोटा के लिए खरीदी स्थल एमपीडब्ल्यूएलसी गोदाम क्रमांक 13 रायश्री निर्धारित किया गया है। तहसील बदरवास में विपणन सहकारी संस्था कोलारस के लिए भोलेनाथ मां कंकाली वेयर हाउस बदरवास, तहसील करैरा में विपणन सहकारी संस्था करैरा के लिए स्वनिर्मित एमपीडब्ल्यूएलसी गोदाम करैरा, तहसील नरवर मे विपणन सहकारी संस्था नरवर के लिए श्रीजी वेयर हाउस नरवर, तहसील पिछोर में विपणन सहकारी संस्था पिछोर के लिए स्वनिर्मित एमपीडब्ल्यूएलसी गोदाम पिछोर, तहसील खनियाधाना में विपणन सहकारी संस्था खनियांधाना के लिए मां भगवती वेयरहाउस मोहारीकला, पोहरी तहसील में विपणन सहकारी संस्था पोहरी के लिए मैत्री एंड एग्रो वेयर हाउस पोहरी तथा तहसील कोलारस में विपणन सहकारी संस्था कोलारस के लिए गरिमा वेयर हाउस कोलारस  निर्धारित किया गया है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्य में लापरवाही बरतने पर पर्यवेक्षक निलंबित
शिवपुरी, 8 अप्रैल 2023। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 अन्तर्गत 23 से 60 वर्ष की पात्र विवाहित महिलाओं के आवेदन प्राप्त करने के लिए जिले के सभी जनपदों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। 
जनपद पंचायत शिवपुरी की ग्राम पंचायत सतनवाडाकला में अधिकारियों की टीम द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान सेक्टर सतनवाडा बाल विकास परियोजना शिवपुरी (ग्रामीण) की पर्यवेक्षक किरण झा निरीक्षण के दौरान कैंप से अनुपस्थित थी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन ऑनलाईन प्रविष्टि कराये जाने में कोई रूचि नही लिया जाने पर म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल में पर्यवेक्षक किरण झा का मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शिवपुरी रहेगा। 
जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर 10, 11 एवं 12 अप्रैल को "अन्न उत्सव मनाया जाएगा
शिवपुरी, 8 अप्रैल 2023। शासन के निर्देशानुसार माह अप्रैल में जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर 10, 11 एवं 12 अप्रैल को अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा। अन्न उत्सव का आयोजन जनप्रतिनिधियों, नोडल अधिकारियों, अन्त्योदय समिति के सदस्यों तथा सतर्कता समिति के सदस्यों, वार्ड प्रभारियों के समक्ष किया जाना है। अन्न उत्सव अवधि में न्यूनतम 25 प्रतिशत परिवारों को राशन वितरण किया जाएगा।
साथ ही अन्न उत्सव के दिनो में हितग्राहियों के मोबाइल सीडिंग तथा Ekye का कार्य भी विक्रेताओं द्वारा किया जाएगा। जिन हितग्राहियों के मोबाइल सीडिंग नहीं हुए वह अपने परिवार के एक सदस्य का मोबाइल सीडिंग खाद्यान्न प्राप्त करने से पहले कराये जिससे हितग्राहियों को प्रदाय किये गये खाद्यान्न की जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो सके।
इन स्थानों पर 9 को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
शिवपुरी, 8 अप्रैल 2023। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.वी.डाकबंगला फीडर के 11 के.व्ही.न्यूब्लॉक फीडर, 11 के.व्ही.खुड़ा फीडर, 11के.व्ही अस्पताल फीडर, 11 के.व्ही. विवेकानंद फीडर, 11के.व्ही. कोर्ट फीडर, 11 के.व्ही. जल मंदिर फीडर, 11 के.व्ही कमलागंज फीडर 9 अप्रैल को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही.न्यूब्लॉक फीडर, 11 के.व्ही.खुड़ा फीडर, 11के.व्ही अस्पताल फीडर, 11 के.व्ही. विवेकानंद फीडर, 11के.व्ही. कोर्ट फीडर, 11 के.व्ही. जल मंदिर फीडर, 11 के.व्ही कमलागंज फीडर के बंद रहने से 9 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक न्यू ब्लॉक, श्रीराम कॉलोनी, रघुवंशी कोठी, पोहरी चौराहा, गायत्री कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, अमृत विहार कॉलोनी, बस स्टैंड से संबंधित क्षेत्र, सदर बाजार, टेकरी, वर्धमान शोरूम के आसपास जलमंदिर रोड इत्यादि आस पास का क्षेत्र संतोषी माता मंदिर सर्किट हाउस, शक्तिपुरम खुडा रामवाग कालोनी, संजय कालोनी, इंदरा कालोनी, फिजीकल, चीलौद, विवेकानंद कालोनी, डी.जे. साहब की कोठी सहगल टेन्ट होउस, कोर्ट के आसपास का क्षेत्र, कलेक्टर कोठी रोड़, जल मंदिर, मीट मार्केट वर्धमान शोरूम के पीछे, मामू पान वाले की गली, कमलागंज, बैंक कॉलोनी, बाबूक्वाटर, नवग्रह मंदिर के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
गांव, कस्बें एवं नगरों में पहुंचकर प्रचार-रथ कर रहा है शासन की उपलब्धियों और योजनाओं का प्रचार प्रसार
शिवपुरी, 8 अप्रैल 2023। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, मध्यप्रदेश शासन की 3 वर्ष की उपलब्धियों एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ द्वारा जिले के विकासखण्ड पोहरी के गांव, कस्बों एवं नगरों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
प्रचार रथ ने अब तक विकासखण्ड शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, खनियाधाना, नरवर, करैरा एवं पिछोर क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं नगरों का भ्रमण कर प्रचार प्रसार कार्य किया है। गतदिवस इस प्रचार रथ ने पोहरी विकासखंड के भाव खेड़ी मचा कला बरखेड़ा देवरीखुर्द, रिजोदा, अमरोदा में भ्रमण किया। शनिवार को प्रचार रथ द्वारा पोहरी के ग्राम पिपराघाट, उपसिल, लोखरी, भावखेड़ी, अगर्रा, लक्ष्मीपुरा में प्रचार प्रसार किया गया। जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रदेश सरकार की 3 वर्ष की उपलब्धियों, लाडली बहना योजना एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए तैयार करवाए गए इस प्रचार रथ द्वारा एलईडी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129