शिवपुरी, 8 अप्रैल 2023। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया 10 अप्रैल को शिवपुरी आएंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्रीमंत सिंधिया 10 अप्रैल को ग्वालियर से प्रस्थान कर अपराहन 3 बजे शिवपुरी आएंगी और इंजीनियरिंग कॉलेज सतनवाडा, आईटीआई शिवपुरी में निर्माणाधीन कार्यो, पॉलीटेक्निक कॉलेज का स्थल निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक में भाग लेंगी। शाम 4:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागृह में लाडली बहना, जल जीवन मिशन एवं बरसात पूर्व नालों की साफ-सफाई, सी.सी. रोड एवं झांसी तिराहा रोड एवं नामान्तरण प्रकरणों की समीक्षा बैठक में भाग लेंगी। इसके उपरांत भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें