Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: केंद्रीय सहकारी बैंक में 125 करोड़ के घोटाले के बाद अब सेवा सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों और जिम्मेदार अधिकारियों ने कर डाला नया घोटाला

शनिवार, 8 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
dhamaka Big news: After a scam of 125 crores in the Central Cooperative Bank, now the employees and responsible officers of service cooperatives have done a new scam.
शिवपुरी। जिले में केंद्रीय सहकारी बैंक की विभिन्न शाखाओं में विगत दो वर्ष पूर्व हुये 125 करोड़ से अधिक के घोटाले कि जांच जहां अभी लंबित है और कई प्रकरण पुलिस थाने में दर्ज होकर न्यायालय में चल रहे हैं। इसी बीच सेवा सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों और जिम्मेदार अधिकारियों ने फिर से नया घोटाला कर डाला हैं। जिले की ऐसी 11 ब्रांच में वर्तमान कर्मचारियों पर करोड़ों का हेरफेर और बकाया निकल रहा हैं जिससे किसान और आम उपभोक्ता ठगी का शिकार हो रहे हैं। अब इन सभी दोषियों पर तत्काल राशि वसूली नहीं होने पर केस दर्ज किए जाने सीएम शिवराज सिंह को एक पत्र राजेन्द्र यादव भा.जा.पा किसान मोर्चा मण्डल पोहरी
जिला शिवपुरी म.प्र ने लिखा हैं। आपको बता दें की उक्त नवीन घोटाला किया तरह किया गया। दरअसल मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक सेवा सहकारी संस्थाओं को उनके कृषक सदस्यों को नगद खाद (उर्वरक ) दिये जाने हेतु मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ से 15 से 30 दिन की क्रेडिट पर करोड़ों रूपयों का खाद दिया था। जिसे संस्था प्रबंधकों द्वारा नगद विक्री कर राशि तत्काल संस्था खाते में और विपणन संघ को जमा करना थी। मगर आज दिनांक तक वर्तमान में कार्य कर रहे सहायक समिति प्रबंधकों द्वारा रूपये जमा नहीं कराये गये। हालत यह हैं की विपणन संघ का करीब 20 करोड़ रूपया शिवपुरी जिला सहकारी बैंक की प्राथमिक सहकारी संस्थाओं पर बकाया है वहीं नये वित्तीय वर्ष में ही 25 से 40 लाख रूपया बकाया है मगर कोई कार्यवाही इनके खिलाफ नहीं की गयी है।
अकेले पोहरी में ही तीन करोड़ बकाया
जानकर हैरानी होगी की पोहरी अनुविभाग की शाखा पोहरी एवं बैराड़ में ही सेवा सहकारी संस्था पोहरी, छर्च, भटनावर, झिरी, बमरा, पिपरघार, परिच्छा एवं बैराड़, नदौरा, बूढ़दा, ऐचवाड़ा, ककरौआ, दुल्हारा कुल 13 सोसायटीयों पर वर्तमान समय में कार्य कर रहे कर्मचारियों पर करीब 3 करोड़ से अधिक राशि बकाया है। उपार्जन एवं पी. डी. एस राशि जोड़ कर यह घोटाला और भी कई करोड़ का हो रहा है।
विस्तार से समझिए पूरा मामला
श्रीमान माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
मध्यप्रदेश शासन भोपाल ।
विषय :- शिवपुरी जिले में करोड़ों रूपये के सहकारी बैंक घोटाले के बाद करोड़ों रूपयों का नया घोटाला फर्जी बाड़ा और गवन करने वाले सेवा सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों और जिम्मेदार अधिकारियों पर जांच कर पुलिस प्रकरण दर्ज करने के संबंध में ।
महोदय,
उपरोक्त विषयान्तर्गत नम्र निवेदन है कि-
1. यह कि शिवपुरी जिले में केन्द्रीय सहकारी बैंक कि विभिन्न शाखाओं में विगत दो वर्ष पूर्व हुये 125 करोड़ से अधिक के घोटाले कि जांच जहां अभी लंबित है और कई प्रकरण पुलिस थाने में दर्ज होकर न्यायालय में चल रहे है।
2. यह कि उक्त घोटाले से आम उपभोक्ता और जिले के कृषक और सहकारी संस्थायें पहले से ही भारी परेशानी का सामना कर रहे थे अब विगत दो- तीन वर्ष में सोसायटीयों के वर्तमान कर्मचारियों द्वारा नया घोटाला कर डाला है।
3. यह कि श्रीमान माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रत्येक सेवा सहकारी संस्थाओं को उनके कृषक सदस्यों को नगद खाद (उर्वरक ) दिये जाने हेतु मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ से 15 से 30 दिन की क्रेडिट पर करोड़ों रूपयों का खाद दिया था जिसे संस्था प्रबंधकों द्वारा नगद विक्री कर तत्काल संस्था खाते में और विपणन संघ को जमा करना था मगर आज दिनांक तक वर्तमान में कार्य कर रहे सहायक समिति प्रबंधकों द्वारा रूपये जमा नहीं कराये गये विपणन संघ का करीब 20 करोड़ रूपया शिवपुरी जिला सहकारी बैंक की प्राथमिक सहकारी संस्थाओं पर बकाया है वहीं नये वित्तीय वर्ष में ही 25 से 40 लाख रूपया बकाया है मगर कोई कार्यवाही इनके खिलाफ नहीं कि गयी हैं।
4. यह कि पोहरी अनुविभाग की शाखा पोहरी एवं बैराड़ में सेवा सहकारी संस्था पोहरी, छर्च, भटनावर, झिरी, बमरा, पिपरघार, पररिच्छा एवं बैराड़, नदौरा, बूढ़दा, ऐचवाड़ा, ककरौआ, दुल्हारा कुल 13 सोसायटीयों पर वर्तमान समय में कार्य कर रहे कर्मचारियों पर करीब 3 करोड़
से अधिक का बकाया है उपार्जन एवं पी. डी. एस राशि जोड़ कर यह घोटाला और भी कई करोड़ का हो रहा है
5. यह कि वर्तमान समय में स्थानीय उपभोक्ता एवं कृषक सदस्य तथा सहकारी संस्थायें अपने बकाया राशि लेने के लिये बैंक शाखा में दर दर की ठोकर खा रही है
6. यह कि वर्तमान में उक्त प्राथमिक सेवा सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों के विरूद्ध तत्काल पुलिस प्रकरण दर्ज कर उनसे उक्त घोटाले की राशि तत्काल जमा कराने एवं उन्हे सेवा से वर्खास्त कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाना आवश्यक है।
महोदय उपरोक्त बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुये पोहरी क्षेत्र में कृषकों पर हो रहे अत्याचार कुठाराघात के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाना उचित होगा जिससे समस्त क्षेत्र में कृषकों के मन में वर्तमान सरकार की छवि खराब नहीं होगी एवं आगामी रबी सीजन में आम किसानों को समय पर उर्वरक (खाद-बीज) समय पर उपलब्ध हो सकेगा। कृपया शीघ्र उचित कार्यवाही कर निर्णय लेने की कृपा करें। तो श्रीमान की अति कृपा होगी। संलग्न :-
सी.ई.ओ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शिवपुरी की प्रति संलगन है।
राजेन्द्र यादव
भा.जा.पा किसान मोर्चा मण्डल पोहरी
जिला शिवपुरी म.प्र 
प्रतिलिपि :-
1. श्रीमान माननीय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी केन्द्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु निवेदनार्थ ।
2. श्रीमान माननीय श्रीमंत महाराज सहाब ज्योतिरादित्य सिंधिया जी केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु निवेदनार्थ ।
3. श्रीमान माननीय सहकारिता मंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु निवेदनार्थ ।
4. श्रीमान माननीय श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया जी कैबेनिट मंत्री एवं प्रभारी मंत्री शिवपुरी मध्यप्रदेश शासन भोपाल की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु निवेदनार्थं।
5. श्रीमान आयुक्त महोदय सहकारिता विभाग मध्प्रदेश शासन भोपाल की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु निवेदनार्थ ।
6. श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला शिवपुरी की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु निवेदनार्थ ।
भा.जा.पा किसान मोर्चा मण्डल पोहरी जिला शिवपुरी म.प्र













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129