शिवपुरी। ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति, शिवपुरी के सौजन्य से शीतला सहाय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पीटल, कैंसर पहाड़ी, मांडरे की माता ग्वालियर द्वारा शिवपुरी में मंगलम भवन, पोलो ग्राउण्ड के सामने निःशुल्क मल्टीस्पेशिलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 16 अप्रैल 2023 (रविवार), समयः प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें आयुष्मान योजना के अन्तर्गत निःशुल्क इलाज किया जायेगा।
ये विशेषज्ञ आयेंगे
ह्रदय एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ
डॉ दुष्यंत देव डी.एन.बी. (मेडिसिन). डी.एन.बी. (कॉर्डियोलॉजी)
-
मस्तिक एवं नस रोग विशेषज्ञ
डॉ जयदीप शर्मा
एमडी (मेडिसिन). डीएम (न्यूरोलॉजी)
-
पथरी एवं पेट रोग विशेषज्ञ
डॉ व्ही. के. गुप्ता एम.बी.बी.एस., एम. एस. (सर्जरी)
-
हड्डी एवं जोड रोग विशेषज्ञ
डॉ रवि गोयल
एम.बी.बी.एस., एम.एस. (ऑर्थो)
शिविर में मरीजों की ब्लडप्रेशर, ब्लडशुगर एवं ई.सी.जी. की जांच निःशुल्क की जायेगी। रजिस्ट्रेशन हेतु सम्पर्क करें:- 9907224808, 9770334382,9826842192

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें